दल्ली राजहरा में नगर को सुंदर बनाने के लिए लगाया जा रहा है। एक ओर नगर तो सुंदर बन रहा है लेकिन दूसरी और यह किसी मुसीबत से कम नहीं हो रहा है। नगर के बीच जैन भवन चौक के पास स्थिति एक्सिस बैंक और महावीर मेडिकल के लिए यह किसी समस्या से कम नहीं है।
क्योंकि साल भर पहले दल्ली राजहरा में जब पेवर ब्लॉक लगा तब एम व्ही टी सेंटर होता हुआ माईनस आपिस चौक से लेकर नगर पालिका एवं स्टेट बैंक तथा जैन भवन चौक से लेकर इंटक ऑफिस तक बिछाया गया है। जो पेवर ब्लॉक एक्सिस बैंक के सामने लगाया गया है वह रोड से 7- 8 इंच के करीब ऊँचा लगा है। रोड और बैंक के बीच पेवर ब्लॉक लगा है जिसके कारण पेवर ब्लॉक और बैंक के बीच में गड्ढा हो गया है । बरसात और अन्य मौसम में गड्ढा होने के कारण वहां पानी भरा रहता है ।
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
जिसके कारण गंदगी रहता है सूअर भी आकर उस जगह को गंदा कर देते हैं जिससे बैंक में आने वाले ग्राहकों को रोड से घूम कर जाना पड़ता है । बैंक के ग्राहको को तो रोड से घूम कर जाना उनके लिए मजबूरी है । लेकिन मेडिकल स्टोर में जाने वाले ग्राहक दूसरे मेडिकल स्टोर चले जाते हैं। मेडिकल संचालक से पूछने पर उन्होंने बताया कि मैंने नगर पालिका अध्यक्ष को जानकारी दे दी है क्योंकि यह बात उन्हीं की है। लेकिन अभी तक समस्या का निराकरण नहीं हुआ है । अच्छा होता यदि नगर पालिका राजहरा वासियों की सुविधा को देखने के लिए के साथ-साथ उस में होने वाले नुकसान को भी देखकर काम करते । जिससे आम जनमानस को शिकायत करने का मौका ही नहीं मिलता और समस्या का निराकरण करने में भी तत्परता दिखाते।