द्रौपती मुर्मू को राष्ट्रपति बनना आदिवासी समाज के लिए गौरव, देश की इतिहास में पहली बार राष्ट्रपति पद को सुशोभित करेंगी आदिवासी समाज की बेटी:- केदार कश्यप

0
117

आदिवासी समाज ने प्रधानमंत्री, एनडीए के सभी दलों को आभार वक्त कर ढोल, मांदर की थाप पर मुंडागांव में झूमे आदिवासी, गांव गांव में हर्ष का माहौल

जगदलपुर/भानपुरी – भारत के 15वे चुनाव परिणाम में आदिवासी समाज की बेटी द्रौपती मुर्मू का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर देश भर में उत्सव के रूप में मनाया जा रहा हैं, बस्तर में आदिवासी समाज के लोग प्रधानमंत्री व एनडीए सहित समर्थित सभी दलों का आभार धन्यवाद वक्त कर आदिवासी परम्परा अनुरूप ढोल, मांदर की थाप पर नाच गान कर झूम उठ रहे हैं, बस्तर के सभी गावों में हर्ष और खुशी का माहौल हैं।

इस अवसर पर आदिवासियो को संबोधित करते हुई भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व आदिवासी मंत्री केदार कश्यप ने कहा द्रौपदी मुर्मू आदिवासी समाज के लिए गौरव है, पहली बार राष्ट्रपति के सर्वोच्च पद पर आदिवासी समाज की बेटी सुशोभित करेंगी, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व एनडीए सहित सभी समर्थित दलों का आभार वक्त किया।

आगे कश्यप जी ने कहा की देश में अनेकों बार राष्ट्रपति चुनाव हुए परंतु आदिवासी समाज को स्थान नहीं मिला यह पहला अवसर है की आदिवासी समाज की बेटी राष्ट्रपति बनेगी। आदिवासी समाज के लोगों ने विभिन्न दलों के विधायकों से ज्ञापन देकर आग्रह किया और भारी मतों से विजयी हुईं हैं। कश्यप ने आगे कहा की गांव गांव में हम उत्सव के रुप में मनाएंगे और शपथ ग्रहण उपरांत शासकीय भवनों में आधिकारी फोटो लगाएंगे।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप , टिकेश्वरी मंडावी,निर्देश दिवान, संतोष बघेल, रघुनाथ कश्यप,फकीर कश्यप,विजय तिवारी, महेन्द्र पानीग्राही, उमाकांत कश्यप,खुलेश्वर कश्यप ,गणेश बघेल, उमा कांत कश्यप, खितेश मौर्य, सुनील कश्यप, सिरजर दिवान, चितु कश्यप, लुढ़का राम, गंभीर कश्यप, रैतु पटेल, जगबंधु सेठिया, राजेश सागर, विजय पांडे, प्यारी लाल, भास्कर, अशोक, विजय, लुदर सेठिया, मुकेश दिवान, तुलसु कश्यप, रामप्रसाद मौर्य, गौरव कश्यप, लच्छिन बघेल, हरबंधू, हीरा कश्यप, जीवनाथ बघेल, ओमप्रकाश कश्यप, जागेश्वर कश्यप, अभिषेक राव, नीरज दिवान, संजय, कुर्सो कश्यप, सहित जनजाति समाज प्रमुख एवं क्षेत्र के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।