महंगाई भत्ता कर्मचारियों का अधिकार
अधिकारी कर्मचारीफेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता की प्रमुख मांग को लेकर आंदोलनरत कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है ।विकासखंड बस्तर के नगर पंचायत बस्तर में स्थित मंडी प्रांगण बाजार पारा में कर्मचारियों ने दूसरे दिन भी धरने में बड़ी संख्या में बैठकर शासन की अड़ियल रवैया पर जमकर आक्रोश व्यक्त किया ।कर्मचारी नेता मंगलू राम कश्यप परमेश्वर जोशी ने शासन ने कहा कि प्रदेश में पहली बार ऐसा हो रहा है कि शासन को अपने कर्मचारियों को अपनी जायज मांग महंगाई भत्ता गृह भाड़ा भत्ता के लिए भी आंदोलन करने को विवश होना पड़ रहा है ।हिंदुस्तान के अधिकांश राज्यों में केंद्र के समान महंगाई भत्ता दिया जा रहा है ।किंतु संपन्न राज्य छत्तीसगढ़ में महंगाई भत्ता को लेकर शासन ने अभी तक अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है। जिसके कारण कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है सभा को संबोधित करते हुए कर्मचारियों ने कहा कि शासन को हमारी बात माननी ही पड़ेगी क्योंकि महंगाई भत्ता हम
कर्मचारियों का अधिकार है ना कि कोई उपकार आंदोलन के दौरान शैलेंद्र तिवारी प्रदीप कुमार मिस्त्री पटवारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष भागचंद कश्यप रूद्र नारायण भारद्वाज गिरधारी विश्वकर्मा धीरेंद्र यादव लोकेश्वर यदु मनोज मिश्रा योगेश हरदाहे लेखराज बघेल श्रीमती रमा ग्वाले मंगलू राम कश्यप मनीष वर्मा मनोज साव, लखन कश्यप, देवेंद्र ठाकुर गोवर्धन बघेल, प्रदीप विस्वास, पदम् कश्यप,चेतेंद्र प्रसाद पाणिग्रही,शिव जांगड़े,महेंद्र ठाकुर रविंद्र ठाकुर नेहरू सिंह ठाकुर,शिव परिहार, श्रीमती कमल जोशी, श्रीमती रश्मि नेताम, उमा तिवारी श्रीमती अंजू कश्यप, श्रीमती झरना अग्रवाणी,भावना परिहार, पीला सिंह ठाकुर रूप सिंह बघेल ,विस्नु यादव,ललित बघेल खत्तु सिंह ठाकुर, पीला राम नेताम,भगत कश्यप,लक्ष्मी निषाद जुम्मन नाग इंदू सिंह ठाकुर हाजरा खान रीता ओझा श्रीमती सरिता ओझा कुमारी पूनम सोरी, क्या चंद्र प्रसाद पानी ग्राही परमेश्वर जोशी फ़ोरवेल जोशी मनीराम बघेल जनक राम बघेल देवेंद्र सोनी,गिरधारी, विश्वकर्मा, विजय ध्रुव, मारी सुकांति पैकरा श्रीमती राजेश्वरी ध्रुव,गजेंद्र पांडेय, सहित सैकड़ों की संख्या मे कर्मचारी उपस्थित थे।