जगदलपुर। पंद्रह वर्षों तक राज्य में सत्ता सुख भोगने वाले भाजपाई पार्टी के गाइडलाइंस के तहत् आजीवन सहयोग राशि देने में आनाकानी कर रहें हैं और वह पार्टी पदाधिकारियों से मिलने से कतरा रहें हैं। यह बात पूर्व विधायक संतोष बाफना ने भाजपाईयों की बैठक में कही । पार्टी के बाहर निकल कर कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व विधायक संतोष की आलोचना करते हुए देखे गए। कार्यकर्ताओं ने कहा स्वयं पंद्रह वर्षों तक सत्ता सुख भोगा अब कार्यकर्ताओं की याद आ रही है।पार्टी सूत्रों ने कहा कि भाजपाई अब बेरोजगार हो गए हैं तो आजीवन सहयोग निधि कहां जमा करेंगे? कथित तौर पर भाजपाइयों द्वारा आजीवन सहयोग निधि के कुछ अंश से पार्टी का कार्यक्रम चलाया जाता है किंतु अब हर कार्यकर्ता आजीवन सहयोग निधि देने से कतरा रहा है। पूर्व में सरकार थी तो शासकीय अधिकारियों को धमका कर सहयोग निधि मंडल से लेकर जिला स्तर तक वसूले जाते थे किन्तु अब अधिकारी घास नहीं डाल रहे या चुनिंदा लोगों को उपकृत कर रहा है। कई लोगों ने बैठक में यह सवाल उठाने पर बाहर निकल कर कहा कि पूर्व विधायक संतोष बाफना ने पंद्रह वर्षों तक जमकर मलाई खाई है ,वह पूरे कार्यकर्ताओं का आजीवन सहयोग राशि अदा कर दें, बैठक दूसरे मुद्दों पर चल रही है और इस पर राशि की बात इस नेता को नहीं करना चाहिए था। वहीं इस दौरान पूर्व विधायक संतोष बाफना ने सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को कांग्रेस सरकार अपने पाले में डालने का प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री आवास, हर घर में 24 घंटे पानी, उड़ान योजना सभी केंद्र सरकार की देन है। इस दौरान कांग्रेसनीत निगम सरकार को भी कटघरे में खड़ा करते हुए शहर में फैले डेंगू के लिए महापौर सफीरा साहू व नगर निगम की कार्यप्रणाली को जिम्मेदार ठहराया है।