अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

0
441

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पलिस अधीक्षक महोदय बालोद निर्देश करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद के निर्देशन, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गुरूर के परिवेक्षण पर थाना प्रभारी गुरूर एवं पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर प्रभारी के मार्गदशन में थाना गुरूर एवं पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर के संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब ब्रिकी एवं परिवहन की रोकथाम हेतु अभियान कार्यवाही के तहत

दिनांक 01.09.2022 को ग्राम भ्रमण एवं जमु जरायम पतासाजी के दौरान ग्राम पुरूर में आरोपी रवि कुमार जोशी पिता स्व० संतराम जोशी उम्र 22 साल साकिन वार्ड क्रमांक 08 ग्राम पुरूर पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर थाना गुरूर जिला बालोद (छ0ग0) द्वारा अवैध रूप से धन अर्जित करने की नियत से विक्रय हेतु अपने हॉटल अंदर शराब रखना पाये जाने पर आरोपी के कब्जे से 30 पौवा देशी प्लेन शराब एवं 20 पौवा देशी मसाला शराब कुल 50 पौवा जुमला किमती 4600 रूपये को जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जानें से विधिवत गिरफ्तार कर विधिवत् कार्यवाही की गई।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home