daल्लिराजहरा – जिला दुर्ग के पुलिस अधीक्षक डा. अभिषेक पल्लव भा.पु.से. के द्वारा महिला संबंधी अपराधो को अति संवेदनशील स्थिति मे लेकर अपराधो के त्वरित निराकरण करने हेतु दिये गये दिशा निर्देशो का कड़ाई से पालन करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला दुर्ग संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर नसर उल्लाह सिद्धकी के मार्गदर्शन मे कार्यवाही किया गया |
दिनांक 31.08.2022 को थाना भिलाई नगर में दर्ज मामले जिसमे से एक नाबालिक छात्रा को उसके पीजी रूम के बाहर में आकर उसे छेड़छाड़ करने एवं मारपीट करने की रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर मे अपराध क्र. 424/2022 धारा 354, 354(घ)323,506 भादवि. 08 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर प्रकरण के आरोपी रौनक साहू दल्लीराजहरा जिला बालोद को अपराध कायमी के बाद त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी को दल्लीराजहरा जिला बालोद से गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है | उक्त कार्यवाही में उप निरी भागवत ठाकुर आर दिलीप सिदार , बृजभूषण त्रिपाठी और हेमेंद्र कुर्रे की भूमिका महत्वपूर्ण रही
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें