नुवाखानी जुहार भेंट कार्यक्रम बस्तर विधानसभा के बागमोहलई से प्रारम्भ हुआ हैं- लखेश्वर बघेल

0
117

बस्तर विधानसभा के ग्राम पंचायत भी अब नये आयाम गढ़ रही हैं विकास के क्षेत्र में प्रत्येक गांवो को जोड़कर एक अच्छी पहल देते हुए विगत 10 साल से सभी क्षेत्र में आवाजाही के लिए पर्याप्त रूप से गली गली में अच्छी सड़क, पानी व्यवस्था, बिजली, स्वस्थय, पर काफ़ी मजबूती रूप से विकासशील पर फोकस किया जा रहा हैं बस्तर विधायक ने ग्राम पंचायत भादूगुडा में राशन दुकान का भूमिपूजन किया गया अब लोगों को ज्यादा दुरी की समय सीमा पार करके जाना नहीं पड़ेगा लोगों ने इस उचित काम के लिए विधायक जी का आभार व्यक्त करते हुए उनके इस कार्य की सराहना की विगत कई दिनों से इस मांग को आज क्षेत्ररुपण दिया गया

बागमोहलई में सांस्कृतिक भवन का विधायक जी के द्वारा लोकार्पण किया गया और कहा की बागमोहलई के नव युवक युवतियों का प्रतिभा बहुत अच्छा रहता हैं और कई विभिन्न कार्यक्रम में भी हिस्सा लेते हैं अब बच्चों एवं गांव के प्रमुख कामों का भी इस मंच के जरिये अच्छी रंग लाएगी और बच्चों के बाजा बजाने की प्रतिभा को देखते हुए उनके मनोबल बढ़ाया और 500 रूपये उपहार के रूप में भेंट किया बस्तर विधायक जी ने माता गंगादई का स्मरण करते हुए सभी लोगों आभार व्यक्त करते हुए नुवाखाई जुहार भेंट का बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए और कहा की जीवन उपयोगी विचार अच्छी सोच वाले अच्छे विचार जीवन मे बहुत उपयोगी साबित होते हैं इन कोट्स के माध्यम से जीवन को सफल बनाने के लिए प्रेरणा मिलती हैं साथ ही अपने जीवन को कैसे सही ढंग से जीया जाये ये प्रेरणा भी हमें इन विचारों से जरूर मिलेगी कई बार लोग अपने जीवन मे बहुत निराश हो जाते हैं वो भूल जाते है कि जीवन बहुत सुन्दर होता है बस इसमें छोटी छोटी परेशानियां हमारा इम्तिहान लेती रहती हैं जिनका सामना हमें करते रहना चाहिए हमारे पूर्वजों के समय से पूर्व भी इस नुवाखाई त्यौहार का बहुतही सादगी के साथ बनाया जाता था मुझे आज बहुत ख़ुशी होती हैं की इस नुवाखाई जुहार भेंट कार्यक्रम का हिस्सा बनकर आप लोगों के साथ बनाने का सोभाग्य प्राप्त हो रहा है जिसमें मौजूद रहे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य गणेश बघेल, ओबीसी संभागीय अध्यक्ष दिनेश यदु, मानसिंह मंडावी, लखेश्वर मंडावी, जीवनाथ ठाकुर, भगीरथी ध्रुव, कृपालु, पूरन सिंह ठाकुर, बुदरू राम, रघुनाथ यादव, अस्तु मंडावी, कीर्ति पटेल कमल सिंह, देवदास,राजेश कुमार,एवं समस्त कार्यकर्त्तागण और ग्रामवासी माता बहनें उपस्थित रहे |