मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के डौंडीलोहारा विधानसभा बालोद जिला भेंट मुलाकात

0
465

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के डौंडीलोहारा विधानसभा बालोद जिला भेंट मुलाकात प्रस्तावित दौरे से प्रधानमंत्री आवास के लिए मद परिवर्तन की घोषणा की उम्मीद जगी करेंगे सीएम से मांग अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा अनिला भेड़िया ,डॉक्टर शिव डहरिया, जय सिंह अग्रवाल के पत्र और कलेक्टर का राजस्व सचिव को प्रतिवेदन बनी आम नागरिकों की आस मिल सकते हैं प्रधानमंत्री आवास का लाभ, लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा ने 2 वर्षों से देवार समुदाय व अन्य जाति के लोगों को प्रधानमंत्री का आवास दिलाने के लिए संघर्ष और प्रयासरत है इसका लाभ सीएम भूपेश बघेल से मिलने की उम्मीद माननीय बालोद जिले के कलेक्टर का प्रतिवेदन मंत्रालय में है विचाराधीन जिस पर सीएम का आवश्यक कार्यवाही की उम्मीद आवास नहीं होने के कारण देवार समुदाय के लोग शासकीय स्कूल में कब्जा करके रहने को मजबूर प्रशासन मौन देवार समुदाय का व्यस्थापन के लिए रैन बसेरा बनाने की मांग सीएम और जिला प्रशासन से करेगी लोकेश्वरी गोपी साहू ताकि छात्र हित में स्कूल का संचालन पढ़ाई के रूप में किया जा सके लोकेश्वरी साहू द्वारा वर्तमान बालोद कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह को भी इस विषय से अवगत कराते हुए पूर्व कलेक्टर जन्मेजय मोहबे का प्रतिवेदन रिमार्क कर भेजने की मांग की गई थी जिससे सफलता की उम्मीद आज भी 22 परिवार के लिए प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत उसके बाद भी प्रधानमंत्री आवास के लाभ से नगरवासी हैं वांछित मध्य परिवर्तन किया जाना ही एकमात्र उपाय जिसके लिए लोकेश्वरी कर रही है |

वार्ड क्रमांक 11 35 वर्षों से देवार समुदाय अन्य जाति के लोग शासकीय चट्टान भूमि पर काबिज प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत होने के बाद भी प्रधानमंत्री आवास के लाभ से वंचित |

संघर्ष माननीय मुख्यमंत्री से घोषणा करने की उम्मीद छत्तीसगढ़ के मुखिया माननीय भूपेश बघेल से चट्टान भूमि का मद परिवर्तन की मांग करेंगे नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी गोपी साहू ताकि चट्टान भूमि में 35 वर्षों से काबिज देवार समुदाय और अन्य समाज के लोगों को मिल सके प्रधानमंत्री आवास का लाभ लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा वार्ड क्रमांक 11 और 14 एवं 12 में चट्टान भूमि में काबिज डौंडीलोहारा नगर पंचायत के नागरिकों के हित में लेते हुए माननीय कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया, माननीय नगरी प्रशासन मंत्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया और माननीय राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और प्रशासन के मुखिया तहसीलदार एसडीएम डौंडीलोहारा कलेक्टर बालोद को पत्र लिखकर श्रीमती साहू ने वार्ड क्रमांक 11 वार्ड क्रमांक 14 वार्ड क्रमांक 12 में निवासरत शासकीय चट्टान भूमि में काबीज नागरिकों के हित में निर्णय लेते हुए प्रधानमंत्री आवास विहीन नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ देने के लिए चट्टान भूमि को नजूल भूमि घोषित कर नगर पंचायत वासियों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिए जाने की मांग लोकेश्वरी साहू द्वारा किया की गई थी |

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

वार्ड क्रमांक 14 स्वर्गीय लाल रघुवीर सिंह स्टेडियम के पास शासकीय स्कूल में देवार समुदाय का कब्जा

इस परिपेक्ष्य में महिला बाल विकास, नगरी प्रशासन, राजस्व तीनों कैबिनेट के मंत्री ने माननीय बालोद जिले के कलेक्टर को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गये फिर जिले के तत्कालीन कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने माननीय राजस्व सचिव छत्तीसगढ़ शासन को नगर पंचायत अध्यक्ष के पत्र ,तीनों कैबिनेट मंत्री के पत्र को आधार बनाते हुए और तहसीलदार एसडीएम के प्रतिवेदन पश्चात नगर पंचायत डौंडीलोहारा के चट्टान भूमि का मध्य परिवर्तन के लिए मार्गदर्शन हेतु प्रशासन द्वारा पत्र प्रेषित की गई जोकि आज की स्थिति में माननीय राजस्व सचिव के पास आज पर्यंत विचाराधीन हैं जिस पर अब तक कार्रवाई नहीं की गई है इस को ध्यान में रखते हुए श्रीमती लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा ने बालोद जिले के प्रवास पर मालीघोरी दल्ली राजहरा मैं जाकर मध्य परिवर्तन की मांग माननीय भूपेश बघेल से पुरजोर तरीके से करेंगे ताकि नगर वासियों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाई जा सके |