नेशनल गेम्स मैं 4 गोल्ड मेडल 3 सिल्वर मेडल जीतने पर श्रीमती सरिता तिवारी लेक्चर को सर्व ब्राह्मण समाज ने किया सम्मानित

0
70


जगदलपुर संयुक्त भारतीय खेल फेडरेशन के तत्वाधान में इंदौर मध्य प्रदेश के गोल्डन इंटरनेशनल डीएवी स्कूल में नेशनल गेम गेम्स में सरिता तिवारी में 4 गोल्ड मेडल और 3 सिल्वर मेडल हासिल कर बस्तर सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश को गौरवान्वित किया उनकी इस कामयाबी पर सर्व ब्राह्मण समाज बस्तर की ओर से सम्मानित किया गया उन्होंने 4 गोल्ड मेडल और 3 सिल्वर मेडल जीतकर जगदलपुर बस्तर छत्तीसगढ़ का नाम भी खेल जगत में रोशन किया 62 वर्ष की उम्र में भी अपने खेल प्रतिभा से प्रभावित किया

जिससे उनका परिवार और सर्व ब्राह्मण समाज उत्साहित है सरिता तिवारी इस सम्मान पर परिवार और समाज को आभार व्यक्त किया श्री जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में इस सम्मान सभा का आयोजन किया गया जिसमें सर्व ब्राह्मण समाज के बहुत ही संख्या में विप्र बंधुओं और महिलाएं उपस्थित हुई जिन्होंने नेशनल गेम में सरिता तिवारी को मेडल मिलने में प्रशंसा करते हुए बधाई दी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध शिक्षाविद बस्तर के माटी पुत्र श्री बसंत लाल झा कार्यक्रम की अध्यक्षता सुश्री उर्मिला आचार्य राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त, विशेष अतिथि श्रीमती सुषमा सामंत झा, श्रीमती शैल दुबे,सर्व ब्राह्मण समाज के संभागीय अध्यक्ष संजीव शर्मा, श्रीमती आशा आचार्य, श्रीमती अपर्णा बाजपेई, श्रीमती सुधा मिश्रा, श्रीमती अंजली मिश्रा, सहित ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी व सदस्यों ने सरिता तिवारी को भगवान परशुराम का चित्र पुष्पगुच्छ नारियल और साल भेंट किया।
इस दौरान राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सुश्री उर्मिला आचार्य ने कहा कि श्रीमती सरिता तिवारी ने खेल की दुनिया में मिसाल कायम किया है खेल के अलावा समाज सेवा शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करती रही हैं विधु शेखर झा प्रिंसिपल शासकीय हाई स्कूल तोकापाल ने भी श्रीमती सविता तिवारी के कामयाबी पर बस्तर व छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया, भगत सिंह स्कूल के व्याख्याता अनिल शुक्ला ने सरिता तिवारी के सम्मान में स्वरचित कविता प्रस्तुत की समाजसेवी शैल दुबे ने कहा कि जगदलपुर में महिलाएं खेल जगत में बहुत आगे हैं सरिता तिवारी द्वारा एक साथ इतने मेडल जीतना बहुत बड़ी कामयाबी है, हलदर विसाई लेक्चर ने श्रीमती सरिता तिवारी के उल्लेखनीय जीवन पर प्रकाश डाला बताया बैडमिंटन मिक्स डबल टेबल टेनिस गोल फेंक मैं उत्कृष्ट प्रदर्शन शासकीय हाई स्कूल पनारा पारा में कार्य हिंदी के व्याख्याता श्वेता तिवारी ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया मैंने बैडमिंटन में एकल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल बैडमिंटन डबल में गोल्ड मिक्स डबल में गोल्ड मेडल जीतकर आई हैं साथ ही टेबल टेनिस में एकल गोल्ड मेडल डबल्स में सिल्वर मेडल और मिक्स डबल में सिल्वर मेडल जीतकर आई है। कार्यक्रम का संचालन नलिन शुक्ला ने किया।
कार्यक्रम में उपस्थित जन भुनेश्वर दास रामनरेश पांडे, जिला अध्यक्ष अनिल सामंत राज नारायण आचार्य राजेश चंद्र दास नीलकंठ पांडे शेखर शर्मा,सुदीप पाल , मुकेश तिवारी नरेंद्र पानीग्राही, वेणु धर पानीग्राही, अरुण पाढी गिरजानंद मिश्र कृणाल चालीसगांवकर विमलेश दुबे उदय दुबे कृष्णा पानीग्राही प्रशांत पानीग्राही आत्माराम जोशी विकास जोशी गोविंद पानीग्राही सोम प्रकाश जोशी लोकेश पाणिग्राही आशु आचार्य अमर झा प्रखर तिवारी, कमलेश त्रिवेदी, राकेश त्रिपाठी सुभांग पाढी
दिशांत चक्रवर्ती,अमित मुखर्जी अनिंदय बागची संजय मुखर्जी भी उपस्थित थे,