विहिप बजरंग दल ओडिशा प्रांत उमरकोट मे बजरंग दल स्थापना दिवस कार्यक्रम के आमंत्रण मे विहिप बस्तर रहा उपस्तिथ: शैलेन्द्र श्रीवास्तव

0
84

दिनाँक 17 अक्तूबर 2022 जगदलपुर प्रांत सह धर्म प्रसार प्रमुख शैलेंद्र श्रीवास्तव ने कार्यक्रम मे बताया वर्ष 1984 में विश्व हिन्दू परिषद की पहली धर्मसंसद मंदिर आंदोलन की शुरूआत के साथ ही हिंदू समाज में सांस्कृतिक चेतना पैदा करने के लिए विहिप ने अयोध्या में राम जानकी रथयात्रा के नाम से नियमित रूप से शोभायात्रा निकालनी शुरु की।इस राम जानकी रथयात्रा हिंदू समर्थक आंदोलन के रूप में प्रचारित किया गया और हिन्दू विरोधियो द्वारा सांप्रदायिक तनाव पैदा किया गया।

राम जानकी रथयात्रा में आने वाले अवरोधों को दूर करने के लिए साधु-संतो ने युवाओं से इस झांकी को निर्विघ्न रूप से जारी रखने का आहवान किया और इसके लिए 08 अक्टूबर 1984 में एक दल की स्थापना की गई, जिसे बजरंग दल के नाम से जाना गया। बजरंग दल का सूत्रवाक्य सेवा, सुरक्षा और संस्कार है। हिंदू युवा शक्ति को समाज के प्रति संस्कारयुक्त सकारात्मक भूमिका की ओर प्रेरित करना भी बजरंग दल का मुख्य कार्य है। हिन्दूओं के सभी कार्यक्रमों में संगठन की उपस्थिति अवश्य होती है। हर तरह की स्थितियों से निपटने के लिए बजरंगियो को लगाया जाता है, इसलिए उन्हें हथियारों को चलाने का प्रशिक्षण भी दिया जाता है।

बजरंग दल हर वर्ष देश के विभिन स्थानों पर अपने कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देने के लिए शौर्य प्रशिक्षण वर्गो का आयोजन करता है। बजरंग दल का हर काम राष्ट्र व धर्म के लिए होता है बजरंग दल उद्देश्य है कि वह भारत से लव जिहाद, गौ हत्या, व मंतातरण जैसी गतिविधियों को पूरी तरह समाप्त करना है lबजरंग दल अपने कार्य का विस्तार करने के लिए देशभर के मंदिरों में साप्ताहिक मिलन के कार्यक्रम के आयोजन भी करता है जिसमे बजरंग दल के कार्यकर्ता देव भक्ति के साथ हिन्दू समाज की सभी समस्याओं को दूर करने का प्रयत्न करते है।बाबरी ढांचे को गिराने गये बजरंग दल के बजरंगियो ने अपनी जान की आहुति दी l परिणाम स्वरूप अयोध्या मे निर्माण हो रहे राम जी के मंदिर से समस्त सनातन समाज की स्मृतियों मे रहेगा l ओडिशा व छत्तीसगढ़ के मार्गो से गौ तस्करी हो रही है, जिसे प्रशासन रोकने मे कोई पहल नही कर रहा है, किंतु विहिप बजरंग दल लगातार गौ तस्करी रोकने अभियान चला रहा है, व अब ओडिशा प्रांत के साथ संयुक्त रूप से यह अभियान चलाया जाएगा l
नवरंगपुर जिला उमरकोट मे विशेष रूप से बजरंगियों द्वारा जय श्री राम के जयकारे के साथ बाईक रैली किया गया l कार्यक्रम मे उदबोधन ओडिशा प्रांत संघ प्रमुख, विहिप प्रमुख, छत्तीसगढ़ प्रांत धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख शैलेंद्र श्रीवास्तव जी, व जिला कार्यकारी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने किया l
उक्त कार्यक्रम मे विहिप प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख शैलेन्द्र श्रीवास्तव, जिला कार्यकारी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, नगर अध्यक्ष पवन राजपूत,बजरंग दल जिला संयोजक घनश्याम नाग,जिला गौ रक्षा प्रमुख मुन्ना बजरंगी, बस्तर प्रखंड नगर अध्यक्ष विवेक शुक्ला ,मंत्री सिकंदर कश्यप , बकावंड प्रखंड मंत्री सूरज सिंह चंदेल, जगदलपुर नगर मंत्री विष्णु ठाकुर, नगर सह मंत्री नितेश सेठिया,नगर सह संयोजक भवानी सिंह चौहान, नगर गौ रक्षा प्रमुख योगेश ठाकुर, शुभम यादव, सुदेश बजरंगी, दीपक सेठिया बस्तर से उपस्तिथ थे l