तिरथा में जन जागरूकता एक दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन

0
198

भानपुरी- बस्तर ब्लॉक के ग्राम तीरथा में एक दिवसीय जन जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ जे आर नेताम के दिशा निर्देश अनुसार एवं जगदलपुर के प्रकृति बचाओ समिति के संयोजक मुकेश सोनी के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तीरथा आयुष विभाग के चिकित्सक डॉ जितेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में तीरथा के पंचायत भवन में एक दिवसीय प्रकृति व बचाव जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया डॉ महेंद्र साहू के द्वारा लोगों को प्रकृति तथा पंच महाभूतो के संरक्षण के बारे में जानकारी दी गई शासकीय आयुर्वेद औषधालय कुंगारपाल के चिकित्सक डॉ एस आर पटनायक द्वारा ग्रामीणों को जड़ी बूटी से होने वाले फायदे एवं उपयोग के बारे में बताया गया इसी कड़ी में डॉक्टर जितेंद्र त्रिपाठी द्वारा योग प्रणायम एवं उनसे होने वाले लाभ के संबंध में जानकारी दिया गया अंत में मुकेश सोनी के द्वारा लाए गए पौधे का रोपण आयुष वाटिका तिरथा में इस शिविर में मौजूद सभी लोगों को आयुष काढा पिलाकर सभी के घर में गुड़ीची एवं अन्य औषधीय पौधों का रोपण करने हेतु प्रोत्साहित किया गया इस स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ सरपंच मुन्नी कश्यप के द्वारा भगवान धन्वंतरी की छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित पंचायत सचिव दयामनी नाग , शिक्षक सुकरू बघेल ,आयुष एवं – स्टाफ नर्स समस्त स्टॉप सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन एवं स्कूल के बच्चों के द्वारा अपने घर एवं आवास में पौधे लगाकर देखभाल करने का संकल्प लिया ।