पुलिस ने स्कूलों में चलाया ‘ना डरेंगे, ना सहेंगे’ अभियान

0
53

जगदलपुर बाल दिवस के अवसर पर बस्तर जिला पुलिस के सभी थाना प्रभारियों द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलो में जाकर “ना डरेंगे ना सहेंगे” अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के तहत कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने पनारापारा स्थित माध्यमिक शाला में बच्चों को बाल दिवस की बधाई देते हुए उनका हालचाल जाना। श्री साहू ने विद्यार्थियों को उनके अधिकारों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने छात्र – छात्राओं से कहा कि आप सभी किसी भी व्यक्ति पर अन्याय और जुल्म होते देख उसका अहिंसक रूप से प्रतिकार करें और आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस की मदद करें। खुद पर भी जुल्म, अत्याचार और अन्याय ना होने दें। ऐसा करके आप सभी स्वस्थ और अपराध रहित समाज के निर्माण में अहम योगदान दे सकते हैं। इस अवसर पर टीआई श्री साहू ने छात्र छात्राओं को गुलाब का फूल व चॉकलेट भी दिए। सभी बच्चों ने पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया।