थाना रनचिरई क्षेत्रांतर्गत ग्राम भाठागांव (आर) में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का दूसरा दिन

0
77

पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशानुसार थाना रनचिरई के द्वारा ग्राम भाठागांव (आर) में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत दिनांक 16.11.2022 से 18.11.2022 तक 03 दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला है। आज दिनांक 17.11.2022 को कार्यक्रम में जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती गोमती साहू , ग्राम पंचायत भाठागांव सरपंच श्रीमती शशिकला साहू, ग्राम पंचायत अचौद श्रीमती उत्तरा चंद्राकर, ग्राम पंचायत कलंगपुर सरपंच श्रीमती पुष्पा सिन्हा, थाना रनचिरई स्टाफ एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उप निरीक्षक यामन कुमार देवांगन थाना प्रभारी रनचिरई द्वारा लोगों को अभिव्यक्ति मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर एप में महिला संबंधी शिकायत दर्ज करने एवं महिला सुरक्षा सम्बंधित टिप्स के बारे में जानकारी दिया गया एवं सायबर क्राइम जागरूकता अभियान से संबंधित olx fraud, Kbc fraud, फर्जी कॉल, तथा सोशल मीडिया में अनजान लोगों से दोस्ती कर ब्लैकमेलिंग का शिकार होने से बचने के संबंध में विस्तार से जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया गया है।

प्रतियोगिता में कुल 64 टीमें भाग ले रही हैं, विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 10,001 रू0, द्वितीय पुरस्कार 6001 रू0, तृतीय पुरस्कार 3001 रू0, चतुर्थ पुरस्कार 1501 रू0 तथा अन्य आकर्षक पुरस्कार प्रदाय किया जाना है। प्रतियोगिता के अंतिम दिन क्वाटर फाइनल, सेमी फाइनल और फाइनल का मैच होना है। समापन में कुँवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक गुण्डरदेही, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा, पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव, अति. पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, जनपद सदस्य व थाना क्षेत्र के सरपंचगण उपस्थित होंगे।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home