बालोद जिले में मां गंगा मैय्या जेसीबी ओनर एसोसिएशन का गठन, जल्द ही सभी ब्लॉक में किया जाएगा संगठन का विस्तार

0
166

दल्ली राजहरा में आज दिनांक 13 12. 22 को जेसीबी ओनर एसोसिएशन की बैठक रखी गई, बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बालोद जिले में स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से बाहर से आने वाली मशीनों को रोका जाएगा एवं एक रेट पर मशीनें बालोद जिले में चलाई जाए, सभी सदस्यों द्वारा एकमत होकर एसोसिएशन का नाम मां गंगा मैया जेसीबी ओनर एसोसिएशन रखने पर सहमति प्रदान की एवं बालोद जिले के सभी ब्लॉक में संगठन बनाने पर सहमति व्यक्त किया इसके पश्चात सर्वप्रथम डौंडी ब्लाक में मां गंगा मैया जेसीबी ओनर एसोसिएशन, ब्लॉक-डौंडी का सर्वसम्मति से राकेश द्विवेदी को अध्यक्ष चुना गया एवं उपाध्यक्ष- लक्ष्मण पाटिल सचिव- द्वारका साहू सह सचिव- मेहरसिंह एवं कोषाध्यक्ष- हितेश साहू ,मीडिया प्रभारी – हनी मथारू को बनाया गया समिति के सभी सदस्यों द्वारा तत्काल पंजीयन राशि भी जमा की गई एवं आगामी 15.12. 2022 से यूनियन द्वारा निर्धारित मूल्यों पर जेसीबी चलाए जाने की सहमति भी प्रदान की मां गंगा मैया जेसीबी ओनर यूनियन द्वारा

प्रति घंटे 1300 रुपए हाईवा लोडिंग ₹700 टिप्पर लोडिंग ₹400 माजदा लोडिंग ₹300 ट्रैक्टर लोडिंग ₹250 एवं जेसीबी का महीना किराया ₹120000 रुपए 240 घंटे* तय किया गया एवं बैठक में यह भी तय किया गया कि बालोद जिले की समस्त पंजीकृत मशीनों को स्टीकर प्रदान किया जाएगा एवं बाहर से आने वाली मशीनों को रोका जाएगा बालोद जिले में केवल स्थानी यूनियन में पंजीकृत मशीनें ही चलाई जाएंगी ।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home