सुरडोंगर में खड़ी जेसीबी मशीन को बदमाशो ने किया आग के हवाले

0
772

डौंडी -डौंडी ब्लॉक के ग्राम सूडोंगर में खड़ी जेसीबी मशीन को बीती रात अज्ञात व्यक्ति ने आग के हवाले कर दिया। आगजनी में 7 लाख का नुकसान होना बताया जा रहा है। पुलिस आगजनी की जांच कर रही है। आशंका है कि आपसी विवाद के चलते किसी ने जेसीबी में आग लगा दी। पुलिस में घटना की शिकायत दर्ज कराते जेसीबी मालिक द्वारिका साहू निवासी दल्लीराजहरा ने बताया पिछले दो साल ड्राइवर के देखरेख में उक्त जेसीबी का गांव में चलने वाले कार्य में इसका उपयोग कर रहा था।

14 दिसम्बर की रात 2 बजे डॉयवर ने उसे फोन कर बताया कि घर के बाहर खड़ी जेसीबी में किसी ने आग लगा दी है जिससे वह जल कर सामने का व ऊपर का हिस्सा खाक हो गई। सूचना मिलने के बाद जेसीबी मालिक सुबह घटना स्थल पहुंचा। पुलिस में शिकायत दर्ज करते बताया उसे 7 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। शिकायत पर पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है। जिला जेसीबी यूनियन के अध्यक्ष राकेश द्विवेदी व पदाधिकारी आज डौंडी थाने पहुँच कर उक्त घटना की तत्काल कार्यवाही कर अज्ञात आरोपी को जल्द पकड़ने की मांग की ।गौरतलब हैं कि सूडोंगर ग्राम में पूर्व में भी एक जेसीबी व ट्रक को आग लगा दी गई थी।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home