जिला नारायणपुर में रखी गयी मलखम एकेडमी की नींव मिलेगी अब नई पहचान, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा किया गया शुभारम्भ

0
646

सैय्यद वली आज़ाद – नारायणपुर – 15-Sept-2020

नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक परम सम्मानीय मार्गदर्शक ,परम हितेषी शुभचिंतक एवं प्रेरणा स्रोत श्री मोहित गर्ग जी ने अपनी प्रिय बहन सुश्री आरती गर्ग के जन्मदिन के इस शुभ अवसर को यादगार बनाते हुए उन्होंने मलखंब एसोसिएशन नारायणपुर जिसने राष्ट्रीय स्तर पर किर्तिमान दिया जिनको अपने हुनर से शिक्षा देते हुए कोच श्री मनोज की मौजूदगी में 10 मलखंब और मलखंब के खिलाड़ियों को वस्त्रोपहार प्रदान किया ।इस शुभ घड़ीपर उन्होंने मलखंब क्रीड़ा परिसर के लिए आवंटित नवीन भूखंड कुम्हरारपारा में मलखंब के खेल का शुभारंभ फीता काटकर किया उनके साथ उनकी प्रिय बहन सुश्री आरती गर्ग जिनका जन्मदिन रहा उन्होंने अपने इस जन्मोत्सव के सुनहरे पल को नारायणपुर के गुडरीपारा में स्थित शाला जहाँ नक्सली पिड़ित बच्चे अध्ययनरत है उनके साथ खुशीयां बांटकर उन सभी बच्चों को

शिक्षा संबंधित उपहार देकर अपना जन्मोत्सव मनाते हुए समाज के लिए एक अच्छा संदेश दिया साथ ही इस शुभ अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सम्मानीय श्री जयंत वैष्णव जी रक्षित निरीक्षक सम्मानीय दीपक कुमार साव जी इनके अलावा अन्य स्नेही जन भी उपस्थित रहे!सम्मानित पुलिस अधीक्षक की बहन सुश्री आरती गर्ग जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते हैं एवं उनके लिए मंगल कामनाएं करते हुए मलखंब एसोसिएशन नारायणपुर आपका सदैव ऋणी रहेगा। हम आपके सहयोग के प्रति सदैव कृतज्ञ रहेंगे। इस अमूल्य सहयोग के लिए आपको कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया।