शिक्षा से ही समाज और देश का समग्र विकास संभव : बघेल

0
140
  • समाज में एकता की भावना का प्रसार करना हम सभी का दायित्व
  • माहरा समाज के सामुदायिक भवन के लिए विधायक ने की 10 लाख रु. देने की घोषणा


बकावंड विधायक एवं बस्तर आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ग्राम पंचायत ko घाटलोहंगा में महारा समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए। बघेल ने समाज के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक एकता के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज और देश का विकास संभव है।
ग्राम पहुंचने पर समाज के सदस्यों ने बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल का भव्य स्वागत किया। उन्हें मेन रोड से मंदिर प्रांगण तक पैदल ले जाया गया। रास्ते में उनका जगह – जगह स्वागत किया गया। बघेल ने माता पीलादई की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। समाज के लोगों को संबोधित करते हुए बघेल ने कहा कि शिक्षा मनुष्य के जीवन के उद्धार का आधार है। शिक्षा के बिना मनुष्य जीवन व्यर्थ है। शिक्षा हर व्यक्ति की मूलभूत आवश्यकता है।

शिक्षा हमें समाज में एकजुट रहने और आगे बढ़ने का रास्ता दिखाती है। शिक्षा की आवश्यकता हर क्षेत्र में पड़ती है किसी भी क्षेत्र में उन्नति करने के लिए व्यक्ति को उस विषय की जानकारी होना आवश्यक है और यह ज्ञान शिक्षा ग्रहण करने से ही मिलता है। शिक्षित व्यक्ति ही राष्ट्र के विकास में योगदान दे सकता है। आज के व्यापार, नौकरी करने या फिर सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए व्यक्ति का शिक्षित होना जरूरी है। श्री बघेल ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक किया। उन्होंने कहा कि समाज और परिवार की खुशहाली के लिए हर व्यक्ति का स्वस्थ रहना आवश्यक है। बच्चों व महिलाओं के भी स्वास्थ्य के प्रति हमें ध्यान देना होगा। भारत जैसे देश के लिए यह विडंबना ही है कि एक तरफ तो हम तरक्की की सीढ़ियां तेजी से चढ़ते जा रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में दुनिया के कई छोटे देशों से हम पीछे हैं। इसकी हमें बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है।

पदाधिकारियों ने रखी मांगें
महारा समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों ने विधायक बघेल को समाज की मांगों और समस्याओं से अवगत कराया। समाज की मांगों को तुरंत संज्ञान में लेते हुए विधायक ने समाज के सामुदायिक भवन हेतु 10 लाख रूपए देने की घोषणा की। समाज के लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच बघेल की घोषणा का स्वागत किया। इस दौरान
कांग्रेस ओबीसी विभाग के संभागीय अध्यक्ष दिनेश यदु, सरपंच डमरूधर बघेल, तुलसी राम ठाकुर, मनाराम, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष नीलम कुमार, राजेश कुमार, सोनसाय नाग, शिवकुमार नाग, मना प्रसाद तिवारी, मुन्नालाल यादव, गदाधर ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, अजय कुमार नाग, एवं समाज प्रमुख तथा कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थिति थे।