अब कांग्रेस की बागडोर गैर गांधी परिवार के हाथों में, कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने दी हरी झंडी

0
287
This image has an empty alt attribute; its file name is satlal-1024x307.jpg

नई दिल्ली – अब कांग्रेस की बागडोर गैर गांधी परिवार के हाथों में, कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने एक बड़ा बयान देकर साफ कर दिया है कि कांग्रेस में अध्यक्ष कौन बनेगा।

प्रियंका गांधी ने कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में बड़े फेरबदल के संकेत दे दिए हैं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि गांधी परिवार से बाहर के सदस्य को कांग्रेस अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए। प्रियंका ने कहा कि एक गैर-गांधी परिवार के व्यक्ति को पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए, जैसा कि राहुल गांधी भी अपने पद से इस्तीफा देने के बाद कह चुके हैं। प्रियंका गांधी वाड्रा ने यह भी कहा कि वह एक गैर-गांधी को ‘बॉस’ के रूप में स्वीकार करेंगी।

गौरतलब है कि कांग्रेस में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है। राहुल गांधी भी किसी गैर गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाये जाने की बात पहले ही कह चुके हैं। अब प्रियंका के बयान के बाद साफ हो गया है कि कांग्रेस का नया अध्यक्ष गांधी परिवार से बाहर का ही कोई सदस्य होगा। उन्होंने कहा, अगर नये पार्टी अध्यक्ष कल मुझसे कहते हैं कि मेरी सेवाएं वे जहाँ चाहे वहां स्थापित कर सकते है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png