Big Breaking रेल्वे बम्पर भर्ती – 1.40 लाख पदों के लिए 15 दिसम्बर से भर्ती प्रारंभ

0
674
This image has an empty alt attribute; its file name is satlal-1024x307.jpg

नई दिल्ली – कोरोना काल के बीच युवाओं के लिए जबरदस्त खुशखबरी | रेल्वे विभाग 1.40 लाख पदों के लिए 15 दिसम्बर से भर्ती प्रारंभ करने जा रहा है |

भारतीय रेलवे लगभग अपने 1.40 लाख रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 15 दिसंबर से कंप्यूटर आधारित परीक्षा कराना शुरू करेगा। इन पदों के लिए करीब ढाई करोड़ आवेदकों ने अप्‍लाई किया है। इनमें 35208 पद गैर तकनीकी श्रेणी जैसे गार्ड, कार्यालय लिपिक, वाणिज्यिक लिपिक और अन्य, 1663 पद पृथक और मंत्रालयी श्रेणी जैसे आशुलिपिक आदि और 1,03,769 पद वर्ग-एक के हैं, जिनमें पटरियों का रखरखाव करने वाले प्वाइंटमैन आदि आते हैं।

इस बारे में जानकारी देते हुए रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि रेलवे करीब 1.40 लाख पदों पर भर्ती के लिए 15 दिसंबर से कंप्यूटर आधारित परीक्षा कराना शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए करीब 2.42 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए हैं। अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण अब तक परीक्षा आयोजित नहीं कराई जा सकी थी। अब तीनों श्रेणियों के पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होगी और विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png