- संसद में सरकार की नाक में दम करने वाले दीपक बैज ने रनों की बौछार से अफसरों को किया बेदम
- उसरीबेड़ा क्रिकेट प्रीमियर लीग में दीपक बैज और सुशील मौर्य की जोड़ी ने मचाया धमाल
बस्तर उसरीबेड़ा क्रिकेट प्रीमियर लीग में गुरुवार को सांसद इलेवन और अधिकारी इलेवन के बीच सद्भावना मैच खेला गया। सांसद इलेवन और अधिकारी इलेवन के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। संसद में सवालों की बौछार से सरकार की नाक में दम करने वाले बस्तर के सांसद दीपक बैज ने क्रिकेट की पिच पर रनों की बौछार कर अफसरों की नाक में दम कर दिया।उसरीबेड़ा क्रिकेट प्रीमियर लीग का रोमांच बढ़ता ही जा रहा है। बस्तर के क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों का उसरीबेड़ा में जमावड़ा लग रहा है। अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी हाथ आजमाने मैदान पर उतर रहे हैं। गुरुवार को खेले गए सद्भावना मैच में सांसद इलेवन ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। मैच शुरू होने से पहले सांसद इलेवन के कप्तान सांसद दीपक बैज अपनी टीम का जोश हाई बनाए रखने एवं रणनीति तैयार करने में मशगूल नजर आए। उसरीबेड़ा का स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। ओपनर बल्लेबाज के रूप में सांसद इलेवन के कप्तान सांसद दीपक बैज व सुशील मौर्य मैदान पर उतरे। बैज व मौर्य की जोड़ी ने नाबाद 34 रनों की साझेदारी की। सांसद इलेवन के सारे खिलाड़ी जलवा दिखाने में कामयाब रहे। सांसद इलेवन की टीम ने 10 ओवर में 104 रन बनाए। अधिकारी इलेवन को लक्ष्य को छूने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।