विहिप बजरंगदल बस्तर गौ रक्षा विभाग ने गौ वंशों में लम्पि वायरस प्रकोप के रोकथाम व उचित व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौपा

0
68

दिनांक 4 जनवरी 2022 गौ वंशों की स्थिति चिंताजनक, कोई लापरवाही ना बरते प्रशासन:रोहन कुमार जिला प्रचार प्रसार प्रमुख विहिप

जगदलपुर : लम्पि वायरस के रोकथाम व उचित व्यवस्था के संबंध में बजरंगदल गौ रक्षा विभाग ज्ञापन सौप गौ रक्षा प्रमुख मुन्ना बजरंगी ने कहा की वर्तमान में सीमांत राज्यो से गौ वंशों को पैदल, वाहनों में परिवहन कर बस्तर जिले संभाग से होते हुए अंतरराष्ट्रीय व अंतर्राज्यीय पशुओं की अवैध रूप से तस्करी की जा रही है ,साथ ही कुछ गौ वंशों को स्थानीय पशु बाजारों में खरीदी बिक्री हेतु रखा जाता है, इससे वायरस फैलने की संभावना अधिक है कार्यवाही कर पशु बाजार,जिलों की सीमांत राज्य सीमा बंद व निगरानी की जाएl लंपि टिकाकरण अभियान में आवारा घूम रहे गौ वंशों का टीकाकरण नहीं किया गया जो की एक बहुत बढ़ी लापरवाही प्रतीत हो रही है, जिसका खामियाजा गौ वंश, गौ सेवकों को उठाना पड़ेगा, जिस हेतु अब जिन क्षेत्रों में लम्पि वायरस का टीकाकरण नहीं हुआ है उन क्षेत्रों में टीकाकरण शीघ्र अति शीघ्र करने की आवश्यकता है विगत कुछ दिनों से बजरंगदल गौ रक्षा विभाग को लंपि वायरस के 20 से अधिक गौ वंश मिले है, जिन्हे प्राथमिक ईलाज हेतु एन जी ओ हैप्पी कामधेनु भेजा गया है, किंतु वहा रखना सुरक्षित नहीं है, घायल अवस्था में सेकड़ो गौ वंश पूर्व से ही है, जिनको वायरस फ़ैलने का खतरा हैl साथ ही अन्य शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों से भी वायरस फैलने की सूचना प्राप्त हो रही है, जिस हेतु लंपि से प्रभावित गौ वंशों का तय निश्चित स्थान पर उपचार किया जाए विहिप जिला कार्यकारी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा विगत वर्षो में अन्य राज्यों मे इस बीमारी ने लाखों गौ वंश को पीड़ा दायक मृत्यु दी,निश्चित ही प्रशासन इस ओर ध्यान देगी, ध्यान ना देने पर विश्व हिन्दू परिषद आंदोलन के लिए तैयार है मुन्ना बजरंगी ने कहा लंपि वायरस से पीड़ित गौ वंश दिखे तो बजरंगदल गौ रक्षा विभाग को 7415881200,74156 45609,74707 36907,+91 88394 34925 व प्रशासन को अवश्य सूचित करे l ज्ञापन देने जिला कार्यकारी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, जिला गौ रक्षा प्रमुख मुन्ना बजरंगी, नगर सह संयोजक भवानी सिंह चौहान, नगर गौ रक्षा प्रमुख योगेश ठाकुर, नगर विधार्थी प्रमुख देव यादव, नगर सह गौ रक्षा प्रमुख रवि नेताम, नगर सह गौ रक्षा प्रमुख सुदेश बघेल, अंशु नाग सहित अन्य बजरंगी उपस्थित थे