भाजपा जिला प्रभारी मधुसूदन यादव ने ली मैराथन बैठक

0
115

बालोद – भाजपा के नवनियुक्त बालोद जिला प्रभारी मधुसूदन यादव के प्रथम बार जिला आगमन पर जिला भाजपा बालोद के द्वारा उनका जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर पूर्व सांसद राजनांदगांव मधुसूदन यादव के साथ राजनांदगांव के नेता प्रतिपक्ष और नगर निगम पार्षद किसुन यदु, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजनांदगांव सावन वर्मा एवं समाजसेवी मनोहर यादव उपस्थित रहे। बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने स्वागत भाषण में जिले की संगठनात्मक संरचना की जानकारी दी एवं जिले में भाजपा द्वारा किए कार्यों को विस्तृत रूप से रखा ।लगातार 5 घंटों तक चली विभिन्न चरण की बैठकों में मुख्य रूप से मधुसूदन यादव ने कार्यकर्ताओं को भाजपा के पक्ष में आगामी विधानसभा , लोकसभा , नगरी निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निकाय के चुनावो के लिए जुट जाने का आह्वान किया एवं उन्हें प्रेरित किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को चार्ज करते हुए कहा कि पार्टी में बड़े बुजुर्ग एवं वरिष्ठजनों की पूछ परख रखें, निष्क्रिय कार्यकर्ताओं को वापस जोड़ें, उन्हें प्रेरित करें , अथवा नवीन सदस्यों को दायित्व देकर पार्टी ने जो काम सौंपा है उसे हर हाल में पूरा करें। केंद्र शासन द्वारा संचालित योजनाओ से जनता भलीभांति परिचित है । किंतु राज्य शासन द्वारा पिछले 4 वर्षों में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विकास के कार्यों को कैसे ठप्प किया गया है ? लोगों को प्रधानमंत्री आवास, आरक्षण, रोजगार गारंटी योजना, हाफ बिजलीबिल, सस्ती बिजली का लाभ क्यों नहीं मिल पा रहा है ? पाटन विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में क्यों सड़कों की स्थिति बदतर होती जा रही है? क्यों पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था लचर है एवं अपराध का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है? क्यों जगह-जगह कांग्रेस के नेताओं के अवैध प्रश्रय में जुआ सट्टा अवैध शराब की बिक्री का कारोबार फल फूल रहा है एवं जनता को कैसे कैसे हानि हो रही है इन विषयों को लेकर भाजपा कार्यकर्ता जनता के बीच में जाएं और आगामी चुनाव में भाजपा के पक्ष में जनता का वोट एवं समर्थन हासिल करने का हर संभव प्रयास करें। पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने सभा में उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से यह अपील की है की वो एकजुट होकर बालोद जिला अंतर्गत स्थित तीनों विधानसभा सीटो में भाजपा प्रत्याशी को जीता कर प्रदेश में पुनः भाजपा पार्टी की सरकार बनने के लिए संकल्पित रहे।इस बैठक में प्रमुख रूप से लेखराम साहू, पवन साहू , देवेंद्र जायसवाल, किशोरी साहू, यज्ञदत्त शर्मा, राकेश यादव ,वीरेंद्र साहू ,राजेंद्र राय, बालमुकुंद देवांगन, लेख राम साहू, छगन देशमुख, नरेश यदु, त्रिलोकी साहू, संध्या भारद्वाज, ठाकुर राम चंद्राकर, राकेश छोटू यादव, सुदेश सिंह ,शरद ठाकुर ,जयेश ठाकुर, संजय दुबे ,नरेश साहू, शीतल नायक, देवेंद्र मोहल्ला, चेमन देशमुख, होरीलाल रावटे, प्रेम साहू, सुरेश निर्मलकर, दुष्यंत सोनवानी, प्रणेश जैन, टिनेश्वर बघेल ,रुपेश सिन्हा ,राकेश द्विवेदी, कौशल साहू ,अभिषेक शुक्ला, आदित्य पिपरे, दीपा साहू ,विक्रम ध्रुव, तोमन साहू, जितेंद्र साहू ,कासिम कुरेशी, प्रेमलता साहू, सोमेश सोरी, भीखी मशीया, अब्दुल इब्राहिम, रुपेश नायक ,पुष्पेंद्र चंद्राकर, नितीश मोंटी यादव, कृतिका साहू ,लीला शर्मा, सरोज गंगबेर, राजीव शर्मा, कमलेश सोनी ,सुरेंद्र देशमुख, शाहिद खान, शिवकुमार धर्मगुडे, अश्वनी यादव, दानेश्वर मिश्रा, वीरेंद्र साहू, अजय चौहान ,महेंद्र सिंह, सौरभ चोपड़ा, पवन सोनबरसा, संदीप जैन, सुरेश केसरवानी ,खेदुराम साहू, विश्वास गुप्ता ,खेमलाल देवांगन,पोषण बनपेला, विकास जैन, निरंजन साहू, पालक ठाकुर, अमित चोपड़ा, गुलाब सिंन्हा, गिरधर ठाकुर, तेजराम साहू, खिलेश्वरी साहू, संगीता चंद्राकर, मेहतर नेताम, दुर्गानंद साहू, हरीश कटझरे, जितेशवरी निषाद, अनसूया ध्रुव ,चिंता राम साहू, निरंजन साहू ,संजय साहू ,संदीप साहू, पार्थ साहू, गोलू तिकाल सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।भाजपा जिला कार्यालय बालोद एवं स्थानीय सामाजिक भवन में आयोजित चार चरण की बैठक में श्री यादव ने पृथक पृथक बैठकों में सर्वप्रथम जिला पदाधिकारियों से, फिर मंडल पदाधिकारियों से, पश्चात भाजपा मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों से , और अंत में जिला पंचायत, जनपद पंचायत, पार्षद आदि निर्वाचित जनप्रतिनिधियों सहित पार्टी कार्यकर्ताओ से समक्ष भेंट एवं वार्तालाप किया।