बस्तर लोकसभा सीट के लिए दस लोगों ने की होम वोटिंग

0
29
  • 7 बुजुर्गों और 3 दिव्यांग मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग 

जगदलपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 85 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के वरिष्ठजनों तथा 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले चिन्हांकित मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से होम वोटिंग की सुविधा दी गई है। सुकमा के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरिस. एस के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत गठित विशेष मतदान दलों द्वारा चिन्हांकित वरिष्ठजनों एवं दिव्यांग मतदाताओं से डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया गया। सुकमा जिला कार्यालय स्थित निर्वाचन शाखा से सीलिंग की प्रक्रिया सम्पन्न की गई ।
सुकमा जिले में चलित मतदान के माध्यम से सोमवार को वरिष्ठजनों एवं दिव्यांग मतदाताओं से मतदान कराया गया। इसके अंतर्गत सात वरिष्ठजनों तथा तीन दिव्यांग मतदाता शामिल है। इसके तहत दिव्यांग अभिकांत मिश्रा डाक मतपत्र द्वारा मतदान के पूर्व काफी उत्साहित नजर आए। होम वोटिंग के लिए मतदान दल जैसे ही उनके घर पहुंचा, तो उनके घर के सदस्यों ने मतदान दल का स्वागत किया और अपने परिवार के मुखिया अभिकांत मिश्रा को इसकी सूचना दी। अभिकांत मिश्रा अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए सुबह से ही इंतजार कर रहे थे और इसके लिए उत्साहित भी थे। जैसे ही मतदल उनके घर पहुंचा दल द्वारा तुरंत विधिवत कागजी कार्रवाई करते हुए उन्हें डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान कराया गया। इसके साथ ही मतदान दल ने सुकमा, झलियारास, गादीरास, दोरनापाल, कोंटा और छिंदगढ़ में भी दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं के घर जाकर उनसे मतदान प्रक्रिया पूर्ण कराई। इस दौरान सीताराम राणा बीएलओ सहित मतदान दल के सदस्य उपस्थित थे।