अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वाले 2 आरोपी को किया गिरफ्तार

0
960

दल्लीराजहरा अवैध कारोबार करने वालो के विरूद्ध बालोद पुलिस की जारी रहेगी कार्यवाही। पुलिस अधीक्षक, जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर के निर्देशन पर नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा कर्ण कुमार उके के पर्यवेक्षण में तथा निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी व थाना प्रभारी वीणा यादव के नेतृत्व में जिले के अवैध जुआ सटटा शराब पर कार्यवाही हेतु टीम तैयार किया गया।

राजहरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुसुमकसा देशी शराब दुकान के पास आरोपी दीपक कुमार साहू पिता जीवन लाल साहू उम्र 32 साल पता हीरापुर बालोद के द्वारा अपने एक्टीवा दोपहिया वाहन क सीजी 24 टी 1175 में राज मसाला के थैले में 143 नग एवं एक बैग में 50 नग और एक कपड़ा का थैला में 57 नग कुल 250 नग देशी प्लेन शराब लाद कर कुसुमकसा से बालोद की ओर जा रहा था जिसे साइबर सेल टीम एवं थाना राजहरा टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी दीपक कुमार के कब्जे से 250 नग देशी प्लेन शराब एवं घटना में प्रयुक्त एक्टीवा दोपहिया वाहन क सीजी 24 टी 1175 कुमार साहू के जुमला कीमती 100000 (एक लाख रूपये ) को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना राजहरा में अपराध क 63/2023 धारा-34 (2) के तहत कार्यवाही किया गया। आरोपी दीपक कुमार साहू के विरूद्ध दर्ज मामले 1. थाना बालोद के अपराध के 352/2022 धारा 24, 506, 323, 37 भादवि 2 थाना बालोद के अपराध क्रमांक 107 / 2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट में 48 नग देशी प्लेन शराब एवं 3 थाना बालोद के अपराव क्रमांक 554/2022 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट में 19 नग देशी प्लेन शराब 4 थाना बालोद के अपराध क्रमांक 574 / 2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट में 200 नग देशी प्लेन शराब एवं एक नग एक्टीवा दो पहिया वाहन जप्त किया गया था।प्रकरण क्रमांक 2. थाना राजहरा क्षेत्र के ग्राम कुसुमकसा देशी शराब दुकान के पास आरोपी जमीर खान पिता बब्बर खान उम्र 30 साल पता जवाहर पारा बालोद के द्वारा अपने मोटर सायकल दोपहिया वाहन क सीजी 07 के 0859 में राजश्रीपान मसाला के थैले में 150 नग कुल 250 नग देशी प्लेन शराब लाद कर कुसुमकसा से बालोद की ओर जा रहा था जिसे साइबर सेल टीम एवं थाना राजहरा टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।

आरोपी जमीर खान के कब्जे से 150 नग देशी प्लेन शराब एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल दोपहिया वाहन क सीजी 07 के 0859 जुमला कीमती 27000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना राजहरा में अपराध के 64/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। आरोपी जमीर खान के विरूद्ध दर्ज मामले 1 थाना बालोद के अपराध क्रमांक 453/2022 धारा 34 (2) आयकारी एक्ट 325 नग देशी प्लेन शराब एवं घटना में प्रयुक्त पुराना एक्टीवा दोपहिया वाहन जप्त किया गया था।शराब तस्करों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी राजहरा सुश्री वीणा यादव सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी, सउनि नंद किशोर सिन्हा, सउनि विजय नाथ जगत, प्रधान आरक्षक भुनेश्वर मरकाम, आरक्षक पूरन देवांगन, आरक्षक विपिन गुप्ता, आरक्षक संदीप यादव, आरक्षक राहुल मनहरे, आरक्षक आकाश दुबे, की सराहनीय भूमिका रही है।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home