आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी के प्रयासों का परिणाम दिखने लगा है – रेखचंद जैन

0
95

ग्राम पंचायत मांझीगुडा में दुलारदेई माता के वार्षिक मेले में शामिल हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन

मां दुलारदेई की विधि विधान से पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ एवं बस्तर के सुख शांति समृद्धि, कुशल मंगल की कामना की इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रयासों का परिणाम अब दिखाई देने लगा है ।

माता गुड़ियों एवं देव गुड़ियों के जीर्णोद्धार के लिए किए जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप आज हर गांव में पक्की माता गुड़ी तैयार हो गई है एवं सौंदर्यीकरण का कार्य आरंभ है उन्होंने कहा की मेला मंडई हमारी आस्था और संस्कृति है इसे सहेजना हम सब का कर्त्तव्य है आज की पीढ़ी शहरीकरण एवं आधुनिकता में अपनी संस्कृति से दूर हो रही है उन्हें अपनी जड़ों से जोड़ने का सार्थक प्रयास हम सभी लोगों को करना चाहिए**विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जनपद सदस्य एवं ब्लाक अध्यक्ष नीलू राम बघेल, जनपद सदस्य धनसिंग बघेल, सरपंच धरम बघेल वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह, महामंत्री हेमु उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, वरिष्ठ नेता चैतुराम मराई ,मानसिंग नाग,लेम्पस अध्यक्ष सामनाथ नाग, लोकेश सेठिया विनोद सेठिया, हरिहर सेठिया, धनर मांझी, गणेश सेठिया, राधामोहन दास,सोमारू मांझी, जगबन्धू मांझी समेत बड़ी संख्या में नेता कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।