जगदलपुर जिला वनोपज सहकारी युनियन मर्यादित बस्तर वन मंडल के भानपुरी वन परिक्षेत्र के प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति बनियागांव के द्वारा पोषक अधिकारी की संलिप्तता में साल बीज खरीदी अनियमितता मामले में दो पोषक अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। बनियागांव के प्रबंधक पर अनियमितता मामले में पूर्व में बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है। अब दो संलिप्त डिप्टी रेंजर पर भी निलंबन की तलवार लटक रही है। प्रबंधक पर एक पक्षिय कार्रवाई होने से हाईकोर्ट की दौड़ भी लगा चुके है। मामले पर पर्दा डालने कोल्ड स्टोरेज संचालक पर साल बीज उपलब्ध कराने का दबाव बनाया जा रहा है जबकि उक्त समिति द्वारा वर्ष 2022 में साल बीज का भंडारण ही नहीं कराया गया है। साल बीज उपलब्ध नहीं कराने पर स्टोरेज संचालक को ढाल बनाते हुए ब्लैक लिस्टेड करने की चेतावनी दिए जाने की खबर है।ज्ञातव्य हो कि भानपुरी रेंज के प्राथमिक वनोप सहकारी समिति बनियागांव के द्वारा साल बीज खरीदी मामले में जब अनियमितता करने का जीन बाहर आया तो लाखों की रिकवरी मामले में प्रबंधक के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई कर प्रभारी डिप्टी रेंजर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी गई है।साल बीज खरीदी फर्जीवाड़ा की जानकारी: साल बीज खरीदी मामले में उच्च अधिकारियों को भी गुमराह कर फर्जी जानकारी दिए जाने की खबर है। वर्ष 2022 में साल बीज उक्त समिति के द्वारा खरीदी तक नहीं किया गया है और कोल्ड स्टोरेज में भंडारण करने की फर्जी जानकारी दी गई है जबकि उक्त साल बीज वर्ष 2021 में क्रय कर भंडारण करने के उपरांत व्यापारी को बिक्री किया जा चुका है अब विभाग उक्त साल बीज को 2022 में क्रय कर भंडारित करने का हवाला देते हुए कोल्ड स्टोरेज संचालक पर साल बीज उपल?ध कराने का फरमान जारी कर ब्लैक लिस्टेड करने तक का फरमान जारी किए जाने की खबर है। पोषक अधिकारी को नोटिस:कार्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बनियागांव समिति में वनोपज क्रय संबंधी मामले की निगरानी करने वाले दोपोषक अधिकारी जारी कर जवाब मांगा गया है। साल बीज खरीदी में अनियमितता मामले में प्रबंधक एवं पोषक अधिकारी बराबर के जिम्मेदार है। डिप्टी रेंजर पर लटकी तलवार: प्रबंधक की बर्खास्तगी के बाद दोनों पोषक अधिकारी पर तलवार लटक रही है। संबंधित क्षेत्र के डिप्टी रेंजर को पोषक अधिकारी की ज्मिेदारी सौंपी जाती है। पोषक अधिकारी एवं प्रबंधक के संयुक्त हस्ताक्षर से ही राशि का आहरण किया जाता है। नियमानुसार प्रबंधक के साथसाथ पोषक अधिकारी में अनियमितता मामले में बराबर का जिम्मेदार है।पोषक अधिकारी को नोटिस: वन मंडल बस्तर के जिला वनोपज सहकारी युनियनके प्रभारी डिप्टी एमडी ने बताया कि प्रबंध सांचालक के आदेशानुसार दो पोषक अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। उन्होंने कहा कि संतोषजनग जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जायेगी। दोषियो पर होगी कार्रवाई शर्मा: इंद्रावती प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि शासन की योजनाओं को बेहतर ढंग से क्रियान्वयन न करने वाले एवं शासन की छवि को धूमिल करने वालो को बक्शा नहीं जायेगा। शर्मा बताया कि वन विभाग में भारी अनियमितता बरते जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। इस मामले में संबंधित विभाग के अधिकारी को तलब कर आगे की कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जायेगा।