- बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए संकल्पित है भूपेश बघेल सरकार : दीपक बैज
जगदलपुर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल तोकापाल के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि बस्तर सांसद दीपक बैज, चित्रकोट के विधायक राजमन बेंजाम व जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष बलराम मौर्य शामिल हुए।सांसद दीपक बैज ने वार्षिकोत्सव के अवसर पर बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि भूपेश बघेल की सरकार बस्तर के बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए संकल्पित है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा है कि बस्तर का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए हमारी सरकार हर स्तर पर बच्चों को उनकी जरूरत के हिसाब से शिक्षा का व्यवस्था का संचालन कर रही है।आज स्वामी आत्मानंद विद्यालय पूरे छत्तीसगढ़ के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है। विद्यार्थियों के लिए वार्षिक उत्सव गौरव का क्षण होता है। सालभर की गतिविधियों जैसे शिक्षा, खेल, संस्कृति व प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने का ही जरिया यह वार्षिक उत्सव है। जो विद्यार्थी पूर्ण लगन व मेहनत से पढ़ाई करता है, निश्चित रूप से सफलता उसकी कदम चूमती है। इस अवसर पर सांसद दीपक बैज, विधायक राजमन बेंजाम, ग्रामीण जिलाध्यक्ष बलराम मौर्य, सांसद प्रतिनिधि सुखदेव सेठिया, विधायक प्रतिनिधि गणेश कावड़े, तोकापाल ब्लॉक अध्यक्ष सहदेव नाग, बीईओ, बीआरसी, तोकापाल स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकगण, जयमन मौर्य, बुधराम पटेल, जनपद सदस्य सुभाष, फाटक राम, संतोष कश्यप, पटेल अंकल, अभिषेक डेविड, कृष्णा सहित स्कूल के छात्र छात्राएं मौजूद थे।