स्वास्थ्य कार्यक्रमों में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें : डॉ. चतुर्वेदी

0
156
  • मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने ब्लॉक के स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण

लोहंडीगुड़ा बस्तर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके चतुर्वेदी ने 20 मार्च को लोहंडीगुड़ा के अनेक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम की तैयारियां देखीं।सीएमएचओ डॉ. आरके चतुर्वेदी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहंडीगुड़ा, उप स्वास्थ्य केंद्र ककनार, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर काकनार एवं निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केंद्र चंदेला का निरीक्षण किया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहंडीगुड़ा में विकासखंड के समस्त स्वास्थ्य सुपरवाइजरों की बैठक लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की। लोहंडीगुड़ा विकासखंड के अपने प्रवास के दौरान सीएमएचओ डॉ. चतुर्वेदी ने ग्राम चंदेला में मलेरियामुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के तहत चलाई जा रही गतिविधियों का भी निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके चतुर्वेदी ने सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में शत प्रतिशत लक्ष्य उपलब्धि सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान लोहंडीगुड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ, सभी डॉक्टर्स, अन्य स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी, चिकित्सक उपस्थित थे।

डॉ. चतुर्वेदी ने विद्यार्थियों को दी नसीहत

मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके चतुर्वेदी ने लोहंडीगुड़ा विकासखंड के ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों के निरीक्षण के दौरान ग्रामीण शालेय विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने मौके पर मौजूद छात्र – छात्राओं से उनके खानपान, भोजन करने, खेलने कूदने, रात में सोने और सुबह उठने के समय के साथ साथ पढ़ाई के लिए दिए जाने वाले समय के बारे में भी पूछा। डॉ. चतुर्वेदी ने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने तथा समय समय पर स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराने की नसीहत दी। डॉ. आरके चतुर्वेदी ने छात्र – छात्राओं से स्वास्थ्यगत एवं पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्न भी पूछे और उनकी स्किल पर संतोष व्यक्त किया। एक छोटी छात्रा की हाजिर जवाबी से डॉ. चतुर्वेदी बेहद प्रभावित नजर आए। डॉ. चतुर्वेदी ने ग्रामीणों के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी अपने सामने कराया और बच्चों को विटामिन, कैल्शियम, आयरन आदि की दवाएं दिलाई। बच्चों का वजन भी कराया गया। उन्होंने ग्रामीणों को अपने बच्चों और स्वयं के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया। ग्रामीणों से उन्हें मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी भी डॉ. चतुर्वेदी ने ली।इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।