पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं के चहेते बन गए हैं रेखचंद जैन

0
256
  • सभी दे रहे हैं जगदलपुर विधायक जैन की कर्मठता का प्रमाण पत्र
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रेखू को सांसद बैज से भी मिली सराहना

अर्जुन झा

जगदलपुर छत्तीसगढ़ शासन के श्रम एवं नगरीय प्रशासन विभाग के संसदीय सचिव तथा जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं के चहेते बन गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आशीर्वाद तो श्री जैन पर शुरू से रहा है। मुख्यमंत्री के इस लाड़ले रेखू की कर्मठता और सक्रियता के स्वयं सीएम श्री बघेल, बस्तर के सांसद दीपक बैज समेत तमाम बड़े नेता कायल रहे हैं। मुख्यमंत्री बघेल विधायक श्री जैन को प्यार से रेखू कहकर बुलाते हैं। ये सभी नेता और जनप्रतिनिधि सार्वजनिक मंचों से भूपेश के रेखू की सक्रियता और कर्मठता की आएदिन खुलकर सराहना करते दिखाई दे जाते हैं। हाल ही में सांसद दीपक बैज ने जिस अंदाज में रेखचंद जैन की तारीफों के पुल बांधे, उससे साबित हो गया है कि जगदलपुर में श्री जैन की कोई काट नहीं है।बस्तर संभाग में कुल 11 विधानसभा सीटें हैं। इनमें से दस सीटें अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं। सिर्फ जगदलपुर सीट ही सामान्य है, जहां से रेखचंद जैन विधायक चुने गए हैं। बस्तर संभाग में आदिवासियों की बहुलता है। सभी 11 विधानसभा क्षेत्रों में आदिवासियों की आबादी सर्वाधिक है। सामान्य वर्ग के लिए सुरक्षित जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में भी आदिवासी समुदाय के लोग और मतदाता बड़ी तादाद में निवासरत हैं। केवल जगदलपुर शहर तथा नगरनार समेत कुछ बड़े कस्बों में ही सभी जाति समुदायों की मिश्रित आबादी है। इसके बावजूद पिछले विधानसभा चुनाव में मारवाड़ी जैन समुदाय के रेखचंद जैन ने भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज की। विधायक चुने जाने के बाद से ही रेखचंद जैन जाति – धर्म, पंथ – समुदाय के भेद से परे रहकर तथा दलगत राजनीति की भावना से ऊपर उठकर जनसेवा में सतत जुटे हुए हैं। अपने निर्वाचन क्षेत्र के नागरिकों की सेवा करने, हर गांव को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने, लोगों के हर सुख दुख में सहभागी बनने को ही श्री जैन ने अपने जीवन का लक्ष्य बना लिया है। अपने क्षेत्र के नागरिकों के प्रति समर्पण श्री जैन की विशेष पहचान बन गई है। विधायक श्री जैन ने चार साल के कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र के हर गांव को विकास का नया आयाम दिया है। सुदूर नक्सल प्रभावित अति संवेदनशील गांवों तक पहुंचकर श्री जैन उन गांवों और वहां के ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने में अच्छी कामयाबी पाई है। हर गांव में सीसी रोड, नालियां, पुलिया, शाला भवन, आंगनबाड़ी भवन, खाद गोदाम, राशन दुकान भवन, नए धान खरीदी केंद्रों की स्थापना, ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए टेंकर की व्यवस्था जैसे तमाम इंतजाम संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कराए हैं। जगदलपुर शहर के विकास में भी श्री जैन के योगदान का यहां उल्लेख करना जरूरी है। श्री जैन पर मुख्यमंत्री श्री बघेल की सदैव विशेष कृपादृष्टि रही है और इसका भरपूर लाभ जगदलपुर शहर को भी मिला है। शहर में ढांचागत विकास कार्यों के लिए श्री जैन मुख्यमंत्री से अब तक करोड़ों रुपयों की स्वीकृति दिला चुके हैं और जगदलपुर का लगातार कायाकल्प हो रहा है।*बॉक्स**ग्रामीणों के लिए मसीहा हैं रेखचंद*अपने विधायक रेखचंद जैन को क्षेत्र के ग्रामीण मसीहा मानते हैं। जैन ग्रामीणों के हर सुख दुख में साथ खड़े नजर आते हैं। किसी परिवार में किसी सदस्य का निधन हो गया हो और इसकी खबर जैन को मिल जाए, तो वे बिना विलंब किए शोक संतप्त परिवार के बीच पहुंच जाते हैं और दुखी परिवार को शासन की ओर से यथा संभव आर्थिक सहायता भी दिलाते हैं। कुछ दिनों पहले ही नगरनार के तीन स्कूली बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। इन बच्चों के शरीर को जगदलपुर के महारानी अस्पताल लाया गया था। उस समय श्री जैन अपने कार्यालय में बैठकर क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याएं सुनने में व्यस्त थे।. नगरनार हादसे की खबर मिलते ही श्री जैन सारा काम छोड़कर महारानी अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने मौजूद परिजनों को ढाढ़स बंधया और तीनों बच्चों के पार्थिव देहों के साथ वे नगरनार गए। वहां उन्होंने तीनों बच्चों की आर्थियों को बारी बारी से कंधा दिया और अंत्येष्टि के बाद ही अपने घर लौटे। दूसरे दिन ही श्री जैन के प्रयासों से शासन ने तीनों परिवारों को चार – चार लाख रु. की सहायता दी।

पार्टी के लिए भी पूरी तरह हैं समर्पित

विधायक रेखचंद जैन कांग्रेस पार्टी के समर्पित सिपाही की भूमिका निभाने में भी पीछे नहीं रहते। प्रदेश संगठन ने उन्हें जब भी और जो भी दायित्व सौंपा, उसे पूरा करने के लिए रेखचंद जैन पूरी ताकत के साथ जुट जाते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बस्तर संभाग दौरे से जुड़े कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए वे प्रण प्राण से लग जाते हैं। पिछले दिनों जगदलपुर में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में आयोजित भरोसे का सम्मेलन की सफलता में सांसद दीपक बैज के साथ ही संसदीय सचिव रेखचंद जैन का भी अहम योगदान रहा।

सांसद बैज यूं ही नहीं करते किसी की तारीफ

बस्तर के सांसद दीपक बैज एक चिंतनशील, दूरदर्शी और जौहरी की तरह हीरे की परख करने वाले नेता माने जाते हैं। वे बहुत सोच समझ कर और कार्यों का गहन अध्ययन करने के बाद ही कार्य को अंजाम देने वाले नेताओं और जनप्रतिनिधियों की प्रशंसा करते हैं। दो दिन पहले ही सांसद बैज ने जगदलपुर में आयोजित मजदूर संगठनों के एक कार्यक्रम में विधायक रेखचंद जैन की दिल खोलकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि रेखचंद जैन सबसे ज्यादा मेहनती और अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की सतत सेवा करने वाले विधायक हैं। श्री बैज द्वारा की गई इस दो लाईन की तारीफ जैन के लिए अनमोल थाती बन गई है।आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जगदलपुर विधानसभा सीट के लिए यह तारीफ बड़ा संदेश देती दिख रही है। इसका एक मतलब यह भी निकाला जा रहा है कि आगामी चुनाव में जैन की कांग्रेस से उम्मीदवारी पक्की हो गई है। श्री बैज के मुंह से रेखचंद जैन की प्रशंसा में निकले बोल इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाते हैं, क्योंकि सांसद श्री बैज को कांग्रेस नेतृत्व ने पार्टी के लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन को अंजाम देने के लिए बस्तर की छह विधानसभा सीटों का प्रभारी नियुक्त किया है। इस मिशन का उद्देश्य अनुसूचित जनजाति बहुल विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के प्रखर और विविध विषयों की अच्छी जानकारी रखने वाले नेताओं व कार्यकर्त्ताओं को आगे लाना है।