- मॉर्निंग वॉक के साथ रेखचंद जैन कर रहे हैं जनसंपर्क भी
- विधायक रेखचंद जैन ने कई स्थानों पर किया जनसंपर्क
जगदलपुर विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन मॉर्निंग वॉक के जरिए अपनी जिस्मानी सेहत के साथ ही सियासी सेहत को और भी तंदरुस्त बनाने में लग गए हैं। वे अल सुबह वॉक पर निकल पड़ते हैं और इसी के साथ जनसंपर्क में जुट जाते हैं। जैन आम नागरिकों के साथ टपरी पर बैठकर चाय की चुस्कियां लेते भी अक्सर नजर आ जाते हैं। लोग उनकी इस अदा के कायल हो गए हैं और उनका साथ देने के लिए आगे आ रहे हैं।
सुबह की सैर जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन की दिनचर्या में शामिल है। वे रोजाना पौ फटने से पहले ही बिस्तर छोड़ देते हैं। घर में हल्का फुल्का एक्सरसाइज करने के बाद वे मॉर्निंग वॉक पर निकल पड़ते हैं। जैन के साथ उनके सहयोगी कांग्रेसजन भी मॉर्निंग वॉक पर जाने लगे हैं। मंगलवार को विधायक रेखचंद जैन ने मॉर्निंग वॉक के दौरान दंतेश्वरी मंदिर चौक, सिरहासार चौक, दलपत सागर में मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे लोगों से मुलाकात की और उनका कुशल क्षेम पूछा। गणेश चतुर्थी के अवसर पर विभिन्न स्थानों से मूर्ति बेचने आए लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना एवं दूर करने का आह्वान दिया। दलपत सागर में योग कर रहे लोगों के साथ रेखचंद जैन ने योगासन किया एवं चर्चा की। वे लोगों के साथ पूरी तरह घुल मिलकर बातचीत करते रहे, उनका सुख दुख पूछते रहे। जैन ने चाय की टपरी में बैठकर लोगों के साथ चाय भी पी। संसदीय सचिव रेखचंद जैन को अपने बीच पाकर लोगों ने कहा विधायक हो तो ऐसा, जिनकी सादगी आज भी पहले की तरह ही कायम है, उनमें वीआईपी कल्चर रंचमात्र भी हावी नहीं हो सका है। इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की जगदलपुर मेरा घर है यहां की हर परेशानी मेरी व्यक्तिगत परेशानी है। उन्होंने कहा कि शहर में मार्निंग वॉक करने के लिए कोई भी उपयुक्त स्थान नहीं था। हमारी सरकार आने के बाद दलपत सागर, इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम एवं शहीद पार्क में मार्निंग वॉक के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इन स्थानों पर लोग मार्निंग वॉक के साथ योगाभ्यास भी कर रहे हैं। दलपत सागर में अभी प्रथम चरण का ही कार्य हुआ है। आगामी दिनों में कार्य पूर्ण होने पर और भी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस दौरान विधायक रेखचंद जैन के साथ उनके सहयोगी एवं समाजसेवी उपस्थित थे।