दिनांक -18.05.2023ऽ सायबर सेल बालोद एवं थाना गुण्डरदेही की संयुक्त कार्यवाही। आई.पी.एल.क्रिकेट मैच सट्टा पर लाखों के लेन देन वालों खातों को किया गया जप्त। ऽ 02 आरोपी से नगदी रकम 10960 रू व 02 मोटर सायकल, एवं 02 नग मोबाईल किया गया जप्त। ऽ दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल। पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ.जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद हरिश राठौर के मार्गदर्षन में, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण में वर्तमान समय में आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा नामक जुआ खेलने की लगातार शिकायत मिलने पर एक विषेष टीम गठित किया गया है, जिस पर सायबर सेल बालोद एवं थाना गुण्डरदेही के द्वारा मुखबीर सूचना के आधार पर गुण्डरदेही के पालाबाड़ी क्षेत्र मे दबिश देकर आईपीएल क्रिकेट मेैच में मोबाईल एप्प के माध्यम से नगदी एवं ऑनलाईन के द्वारा विभिन्न अंको पर रूपये का हार-जीत का दांव लगाकर सट्टा नामक जुआ खेलाते हुए आरोपी ईश्वर सोनकर उर्फ कालू को मौके पर रंगे हाथ पकड़ा गया, जिसके कब्जे से 10,960 रू नगदी रकम मोबाईल में लाखों रूपये का लेनदेन पट्टी तथा एक मोटर सायकल को जप्त किया गया है ।
तथा आरोपी द्वारा अपने अन्य साथी लालू उर्फ भूपेश सोनकर निवासी गुण्डरदेही को भी साथ रहकर ऑनलाईन से प्राप्त सट्टा रकम को अपने बैंक खाता में लेकर लेन-देन करना बताने से आरोपी भूपेश सोनकर को भी घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा आरोपी द्वारा स्वीकार करनेे से मोबाईल एवं बैंक खाता को तथा मोटर सायकल को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपियों का कृत अपराध धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6,7 का होना पाये जाने से अपराध धारा पंजीबद्व कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों गिरफ्तार आरोपियों को मामला अजमानतीय होने से न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी में सायबर सेल से स.उ.नि.धरम भूआर्य, स.उ.नि.डोमन साहू प्र.आर.भुनेश्वर मरकाम, आरक्षक विपिन गुप्ता, राहुल मनहरे, आकाश दुबे, विवेक शाही, मिथलेश यादव, पुकेश साहू, दमन वर्मा, का सराहनीय भूमिका रही है
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें