अवैध रूप से शराब विक्रय करने वाले व्यक्ति के विरूद्व गुण्डरदेही पुलिस व सायबर सेल बालोद की कार्यवाही

0
362

31 पौव्वा अग्रेंजी गोवा शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार। भेजा गया ज्युडिशियल रिमाण्ड पर। पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के निर्देशन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुविभाग गुण्डरदेही श्रीमती गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी थाना गुण्डरदेही अरविंद साहू के नेतृत्व मे थाना क्षेत्र मे अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन करने वाले पर लगाम लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। दिनंाक 16.06.2023 को मुखबीर से सूचना मिला कि विजय निषाद निवासी गुरेदा अपने बाडी कोठार मे अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है। सूचना तस्दीक के लिए गवाहो को लेकर रेड कार्यवाही हेतु ग्राम गुरेदा विजय निषाद के बाडी कोठार पहंुचकर रेड किया तो विजय निषाद पिता प्रकाश निषाद उम्र 34 साल साकिन गुरेदा थाना गुण्डरदेही जिला बालोद मौके पर अवैध रूप से शराब बिक्री करते मिला, जिसके कब्जे से 31 पौव्वा अंग्रेजी गोवा शराब मिला जिस संबंध मे दस्तावेज पेश करने कहने पर दस्तावेज नही होना बताये, जिससे 31 पौव्वा अंग्रेजी गोवा शराब व बिक्री रकम 520 रूपये नगदी को जप्त कर आरोपी के विरूद्व थाना गुण्डरदेही जिला बालोद मे अपराध क्रमांक 250/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया है। आरोपी विजय निषाद को दिनंाक 16.06.2023 को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही मे सउनि अरविंद साहू प्रभारी थाना गुण्डरदेही, सउनि लता तिवारी थाना गुण्डरदेही। सउनि धरम भुआर्य, प्र.आर. भुनेश्वर मरकाम, आर.अकाश दुबे, आर. योगेश सिन्हा, आर. संदिप यादव, सायबर सेल बालोद का योगदान रहा।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home