चार गांवों के लिए भगीरथ बने संसदीय सचिव रेखचंद जैन

0
53
  • जैन के प्रयासों से गांवों में 2.76 करोड़ रु. से पहुंची नल जल योजना

जगदलपुर नगरीय प्रशासन व श्रम विभाग के संसदीय सचिव एवं जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन क्षेत्र के चार गांवों के लिए कर्मयोद्धा तपस्वी भगीरथी के समान साबित हुए हैं। जैन के भगीरथी प्रयासों से जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के चार गांवों को अब शुद्ध पेयजल मिलने वाला है। इन गांवों में 2 करोड़ 76 लाख रुपए की लागत से नल जल योजना का काम शुरू हो रहा है। ग्राम पंचायत नकटी सेमरा, खूंटपदर, जीरागांव एवं छोटे गरावंड खुर्द के लिए 2 करोड़ 76 लाख 46 हजार रुपए की नल जल योजना स्वीकृत हुई है। इसका भूमिपूजन मंगलवार को विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने किया। ग्राम पंचायत नकटी सेमरा में नल जल योजना हेतु 1 करोड़ 14 लाख 35 हजार रुपए की स्वीकृति मिली है। इस राशि से तीन हॉर्स पावर का एक नग पंप, एक पंप हाउस, 9 मीटर स्टेजिंग के तीन सोलर पंप, 10 हजार लीटर क्षमता वाला क्लोरीनेशन कक्ष, बाउंड्री वाल, 40 किलो लीटर क्षमता वाली टंकी निर्माण, 1730 मीटर पाईप लाईन विस्तार कार्य कराए जाएंगे। योजना के तहत गांव के 237 घरों में सीधे नल से पानी पहुंचेगा। ग्राम पंचायत खूंटपदर में 56 लाख 58 हजार रुपए की लागत से पावर 5 एचपी का पंप 1 नग, पंप हाउस, क्लोरिनेशन कक्ष, बाऊंड्री वाल, 40 किलो लीटर क्षमता की टंकी का निर्माण 765 मीटर पाईप लाईन विस्तार लाइन विस्तार के कार्य होंगे।

यहां 169 घरों में सीधे नल से पानी पहुंचेगा। ग्राम पंचायत कुम्हली के ग्राम जीरागांव में 49 लाख 29 हजार रुपए की लागत से 3 एचपी का एक पावर पंप, पंप हाउस, क्लोरिनेशन कक्ष, बाउंड्री वॉल, 40 किलो लीटर क्षमता वाली टंकी निर्माण कार्य, 1680 मीटर पाइप लाइन विस्तार कार्य कराए जाएंगे। नल जल योजना से गांव के 97 घरों में सीधे नल से पानी पहुंचेगा। इसी तरह छोटे गरावंड खुर्द में 56 लाख 24 हजार रुपए की लागत से तीन एचपी के एक पावर पंप, क्लोरिनेशन कक्ष, बाउंड्री वॉल, 40 किलो लीटर क्षमता की टंकी निर्माण, 1464 मीटर पाइप लाइन बिछाने के कार्य होंगे। यहां 180 घरों में सीधे नल से पानी पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप हर गांव हर मोहल्ले में हर घर तक नल से पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है। जो सुविधाएं पहले शहरी क्षेत्र के लोगों को उपलब्ध थीं, अब सूदूरवर्ती ग्रामीणों को भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।

हमारी सरकार में हर घर तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए किए जा रहे प्रयासों के कारण आज ग्रामीण क्षेत्र के गांव गांव तक पेयजल आपूर्ति के लिए कार्य आरंभ है।इस दौरान विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह, जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह भदौरिया, सरपंच जीरागंव सुखदेव बाकड़े, सरपंच खूंटपदर रायबली नाग पूर्व सरपंच खूंटपदर शिरो नाग, सरपंच छोटे गरावंड खुर्द महादेव बघेल, मनीराम बघेल, मनदेव बघेल, शंकर कश्यप, महेश बघेल, सुकुलधर नाग, उदबतो नाग, दशरथ नाग उप सरपंच, कुंती नाग, जगमोहन पंच, दसमू नाग, पंचमी, किशन लाल वर्मा, मोहन, मनमती, सचिव गुलाब सिंह, हरि नाग, सुकलधर नाग, मोगरू कोटवार, चैतू समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।