बालोद :- अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के रोकथाम हेतु पुलिस महानिरिक्षक दुर्ग रेंज बी0 एन0 मीना के निर्देश प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद जीतेन्द्र यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनिल कुमार नायक के मार्ग दर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गुरुर जिला बालोद बिनिफान एक्का के थाना प्रभारी पुरुर निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा के नेतृत्व में थाना पुरुर की टीम कू अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई |
थाना प्रभारी पुरुर निरिक्षण शिशुपाल सिन्हा ने बताया की रविवार को मुखबीर के जरिये एक नील रंग की मारुती सुजुकी बेलोरो कार क्रं सीजी 04 एन एल 9546 दो व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर कोंडा गॉव की ओर से केशकाल कांकेर के रास्ते रायपुर की ओर जा रहा हैं | की सूचना पर ग्राम पुरुर रानी दुर्गावती चौक तिहार एन एच 30 मार्ग के पास आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कार्यवाही की जा रही थी |
कुछ समय बाद मुखबीर के बतायेनुसार एक नीले रंग की मारुति सुजुकी बेलोरो कार कमांक CG-04- NL 9546 आया जिसे इसारा कर रुकवाया गया जिसे नाम पता पूछने पर गोलमोल जवाब देने लगा तथा कड़ाई से पूछताछ करने पर वाहन चला रहा व्यक्ति अपना नाम बाबू सरकार पिता हरिलाल सरकार जाति नमोशूद उम्र 48 वर्ष निवासी माना कैम्प वार्ड नम्बर 15 थाना माना जिला रायपुर (छ0ग0) तथा वाहन में बैठा व्यक्ति अपना नाम गोपाल मण्डल पिता सुकुमार मण्डल उम्र 28 साल जाति नमोजूद निवासी माना कैम्प वार्ड नम्बर 15वाना माना जिला रायपुर (छ०ग०) का रहने वाला बताये जिनके वाहन कार की तलाशी लेने पर CG-04- NL-9546 की तलाशी लेने पर 12 पैकेट खाकी रंग के टैप से लिपटा हुआ मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 21,640 किलोग्राम कीमती 2.16,400 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन को जप्त कर आरोपीयों के विरुध्द धारा 20 (ख) एनडीपीएस कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया तथा आरोपीयों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया। उक्त प्रकरण में पुलिस थाना पुरूर प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा, ‘सउनि रूपेश्वर राम भगत, आरक्षक लिखन साहू, किशोर साहू, संदीप यादव, सुरेश पटेल, उमाशंकर जारके, कुलदीप नागवंशी, रुपेश चौरे सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक जोगेन्द्र साहू आरक्षक मिथलेश यादव व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।