डीजे बजाने को लेकर हुआ बवाल पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

0
2302

दल्लीराजहरा :- गणेश विसर्जन मौहोल पर डीजे पर गाने बजाने को लेकर हुवा विवाद, विवाद होने दोनों के बीच मारपीट हो गई | बताया जा रहा हैं की गणेश को विसर्जित करने के लिये डीजे लगा के शंकर तालाब ले जा रहे थे | विसर्जन के बाद 256 चौक के पास बैठ कर बातचीत कर रहे थे | इसी दौरान करीबन 12 बजे लक्ष्मण दास और लालू मंडावी व उससे दोस्त द्वारा  डीजे में गाना बजाने को लेकर आपस में गली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर डंडे से मारपीट की। वहीं लक्ष्मण दास ने बताया कि मोहल्ले का गणेश विसर्जन तालाब में करने के बाद दोस्त प्रदीप मांझी उर्फ लालू मांझी के साथ दुर्गा मंच के पास खड़े थे। इसी दौरान सूर्यकांत भुआर्य उर्फ सूर्या को गणेश विसर्जन के दौरान महिलाओं के साथ हुए विवाद को लेकर समझाइश दे रहे थे, तभी आवेश में आकर सूर्यकांत जान से मारने की धमकी देते हुए प्रदीप को हाथ मुक्का और पट्टा से मारपीट की। बीच बचाव के दौरान मेरे पैर में खरोच आया है। दोनों पक्ष की रिपोर्ट पर राजहरा थाने में तीन लोगों के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।गणेश विसर्जन के दौरान देर रात डीजे बजाने वालो पर कार्यवाही होने के चलते विवाद की स्थिति हो गई रात में ही बवाल होने पर जिले से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया | विवाद इतना बढ़ गया की गणेश उत्सव समिति गणेश प्रतिमा को विसर्जन करने के बजाय छोड़ कर चले गए | ऐसी स्थिति में पुलिस को ही विसर्जन करना पड़ा | मोगरा दफाई के गणेश उत्सव समिति के द्वारा डीजे के घुन पर निकने थे लेकिन 10 से अधिक समय हो जाने के कारण पुलिस बल को हाई कोट से आदेश का पालन किये जाने पर पुलिस बल के द्वारा मना करने पर  विवाद का मौहोल हो बन गया | पुलिस प्रशासन का कहना यह था की हाई कोट के आदेशानुसार करीबन रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक डीजे बाजने पर प्रतिबन्ध हैं इसलिए गणेश समिति के लोग नाराज हो गए | इससे गणेश समिति के लोगो द्वारा मुख्य मार्ग पर बैठ जाने से सडक पर आवजावी बंद हो जाने से सड़क पर लम्बी लाइन होने के कारण पुलिस बल बुलाया गया |सड़क पर बैठे लोगो को हटाने पर दोनों के बीच धक्का मुक्की होने से पुलिस पप्रशासन नाराज हो गये |वही दूसरी तरफ डैम साइड में गणेश को विसर्जित करने के लिये लगे क्रेन ढलाई तरफ खड़े होने के कारण 20 फिट खाई में जा गिरी | जिससे किसी तरह का जनहानि नहीं हुई |