कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया की शालीनता ,मधुर व्यवहार, सादगी, जनता के बीच में लोकप्रियता ,पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत , नगरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की मिसाल और कुशल नेतृत्व के दम पर आम जनता अपना विधायक चुनकर अनिला भेडिया को भेजेगी विधानसभा लोकेश्वरी गोपी साहू
माननीय अनिला भेड़िया जी को पुनः विधायक का टिकट मिलने पर लोकेश्वरी साहू और नगर पंचायत की जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने दी बधाई व जीत की अग्रिम शुभकामनाएं|
लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौडी लोहारा ने कहा की छत्तीसगढ़ शासन के मुखिया माननीय भूपेश बघेल प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का आभार व्यक्त करते हुए विधायक टिकट देकर माननीय कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया पर भरोसा जताया है उसके लिए धन्यवाद व ज्ञापित करती हूं माननीय कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया जी छत्तीसगढ़ शासन के सभी योजनाओं को पूरे विधानसभा में अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचने का काम किया है उसी का परिणाम स्वरूप आम जनता अनिला भेड़िया जी को आने वाला विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज कराकर विधानसभा भेजेगी और कांग्रेस की सरकार बनाएगी यह हम विश्वास दिलाते हैं क्योंकि पूरे 5 वर्षों में कॉविड-19 के 2 साल को छोड़कर 3 सालों में पूरे क्षेत्र में चौमुखी विकास हुआ है इसलिए डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के जनता द्वारा अक्सर कहा जाता है क्षेत्र के लिए अनिला भेड़िया ने काम किया है दिल से विधायक बनेंगे फिर से क्योंकि छत्तीसगढ़ शासन ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा को बरकरार रखने के लिए सभी विशेष पर्वों पर छुट्टी प्रदान किया ताकि प्रत्येक समाज अपना त्यौहार एक दिन अच्छे से मना सके चाहे विश्व आदिवासी दिवस हो चाहे कर्मा जयंती हो चाहे तीजा पोरा का त्यौहार हो चाहे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन सभी कार्य छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया ने किया है किसानों का कर्ज माफ किया ,बिजली बिल हाफ किया, हाट बाजार क्लिनिक योजना संचालित किया नगरिय क्षेत्र में धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स की स्थापना किया , मुख्यमंत्री पौनी पसारी निर्माण मुख्यमंत्री गौठान निर्माण नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत समस्त वार्डों में सीसी रोड नाली का निर्माण स्कूलों में प्रार्थना सेड का निर्माण , साहू समाज के लिए भवन शादी विवाह के लिए सर्व समाज मंगल भवन,देवार समाज के लिए भवन आंगनवाड़ी भवन ,निषाद समाज के लिए भवन कंवर समाज के लिए भवन, अंबेडकर बौद्ध महासभा के लिए भवन, हलबा समाज के लिए आहता निर्माण, पटेल समाज के लिए अतिरिक्त कक्ष, स्टेडियम में मंच निर्माण , कृषिहीन भूमि मजदूर के लिए 7000 सालाना, किसानों का समर्थन मूल्य आने वाला समय में 2800 क्विंटल में 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी आत्मानंद स्कूल की स्थापना, सर प्लस बिजली, 2 किलो में गोबर खरीदी गोधन न्याय योजना प्रकाश व्यवस्था के लिए ट्यूबलर पोल का निर्माण पेयजल के लिए वाटर एटीएम की स्थापना दाई दीदी क्लिनिक योजना वृद्धा पेंशन योजना विधवा पेंशन योजना निराश्रित पेंशन योजना आम नागरिकों को 2 किलो में चावल महाविद्यालय के छात्रों को निशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराकर माननीय भूपेश बघेल जी कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया की ने आम जनता के दिलों में जगह बनाई है उसी के परिणाम स्वरूप कैबिनेट मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया की को हम रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करा कर विधानसभा में भेज कर माननीय भूपेश बघेल जी की नेतृत्व में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाएंगे कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया विधायक टिकट मिलने पर बधाई देने वालों में उपाध्यक्ष विद्या शर्मा पार्षद अशोक चनाप झुमुक कोसमा अनीता साहू शोभा राजपूत ममता शर्मा नारायण सिंह सिंन्हा शोहदरा देवांगन पार्टी कार्यकर्ता विकास लोढ़ा गोपी साहू फरीद सिद्दीकी कमलेश सिंह तक सरिता यादव मोहित निषाद प्रहलाद मालेकर मनमोतीन भांडेकरपाल राजू ठाकुर तिलोक चंद सोनी मोनू यादव राजा रजक एवं युवा मितान क्लब के साथियों ने शुभकामनाएं देते हुए हर्ष व्यक्त किया है