भीरागांव की शाला को मॉडल स्कूल बनाने पहल

0
29
  • पिरामल फाउंडेशन ने किया जन चौपाल का आयोजन

जगदलपुर बस्तर संभाग के कोंडागांव ब्लॉक की ग्राम पंचायत भीरागांव (ब) में पिरामल फाउंडेशन एसपिरेशनल भारत कोलाबोरेटिव से गांधी फेलो सूरज झरिया द्वारा जन चौपाल का आयोजन किया गया। जन चौपाल के तहत 20 दिनों तक कम्युनिटी इमर्सन एवं पीएसपी के दौरान मॉडल स्कूल (अमचो सक्षम स्कूल) शिक्षा के स्तर को सुधारने और विकसित करने के लिए गांव के मिडिल एवं प्रायमरी स्कूल में कार्य किया गया।

फाउंडेशन के जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेंद्र ठाकुर ने बताया कि पिरामल फाउंडेशन एसपिरेशनल भारत कोलाबरेटिव के सदस्य सूरज झरिया ने सचिव, सरपंच एवं प्रधान अध्यापक अशोक साहू के साथ मिलकर स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया एवं बाल संसद का गठन किया। स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के साथ बैठक की गई एवं कमेटी को एक्टिव करने के लिए प्रयास किया गया। स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों द्वारा स्कूल के कमरों एवं परिसर की साफ सफाई की गई। विद्यालय के लिए किचन गार्डन भी बनया गया। गांव के पढ़े लिखे युवाओं को स्कूल जोड़कर वॉलिंटियर का महत्व एवं स्कूल में उनके संभावित योगदान की जानकारी दी गई। 20 दिनों तक सामुदायिक कार्य के तहत घर- घर जाकर लोगों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए जागरूक किया गया एवं उनकी समस्याएं सुनी एवं उनके निराकरण के उपाय बताए गए। सूरज झरिया ने बताया कि गांधी फेलो को साल में एक बार किसी गांव में जाकर रहना होता है ,जिसे कम्युनिटी इमर्सन कहते हैं। किसी परिवार के साथ 20 दिनों तक रहकर उनके जैसा जीवन जीना होता है। समुदाय में क्या चल रहा है, क्या समस्याएं हैं, उनके रीति रिवाज, परंपरा, भौगोलिक एवं सांस्कृतिक माहौल को जानने का प्रयास किया जाता है। पंचायत की सहायता से शौचालय की मरम्मत की गई एवं स्कूल में पीने के पानी की व्यवस्था की जा रही है, ताकि आने वाले समय में एक मॉडल स्कूल के उदाहरण के रूप में भीरागांव ब के स्कूल का नाम हो सके। आयोजन में सरपंच मेहतू राम सोढ़ी, सचिव आयतू राम सोढ़ी, सीएचओ अनसुईया नेताम, प्रधान अध्यापक, अशोक साहू, समस्त शिक्षकों एवं ग्रामीणों का योगदान रहा।