तारापुर बूथ मे पहुंचे प्रथम मतदाता का हुआ सम्मान

0
216

लोहंडीगुड़ा  चित्रकोट विधानसभा सीट समेत बस्तर संभाग की सभी बारह सीटों पर मतदान 7 नवंबर को निर्धारित समय पर आरंभ हो गया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 87 चित्रकोट के मतदान केंद्र क्रमांक 86 (2) पूर्व माध्यमिक शाला तारागांव में भी सुबह मतदान शुरू हुआ। इस पोलिंग बूथ में वोट डालने पहुंचे प्रथम मतदाता का स्वागत तिलक लगाकर व पुष्प हार पहनाकर किया गया और निर्विघ्न मतदान संपन्न होने की कामना की गई। इस अवसर पर सभी मतदान कर्मी व रिजर्व बल के सुरक्षाकर्मी उपस्थित थे।