बालोद–संजारी बालोद की लोकप्रिय विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा जी ने आज ग्राम बासीन के हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में 5 लाख की राशि से व शासकीय महाविद्यालय अरमरीकला में 10 लाख की लागत से निर्मित होने वाले साइकिल स्टैंड कार्य का भूमिपूजन कंप्यूटर कक्ष का

फिता काटकर शुभारंभ किया गया व महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण भी विधायक जी के द्वारा किया गया |

उक्त भूमि पूजन कार्यक्रम में विधायक जी के साथ जिला पंचायत संचार संकर्म सभापति केदार देवांगन जी, जिला पंचायत कृषि स्थायी समिति के सभापति ललिता पीमन साहू जी, जनपद अध्यक्ष प्रभात ध्रुवे जी, जनपद उपाध्यक्ष श्री तोषण साहू जी ,जनपद सभापति राजकुमार

साहू,जनपद सदस्य राजश्री यादेश्वर जी, जनपद सदस्य हरिचन्द्र साहू, शासकीय महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष टोमन साहू जी, कालेज के विधायक प्रतिनिधि कृष्णा बघेल, हायर

सेकेंडरी बासीन के विधायक प्रतिनिधि मौजी राम वरिष्ठ कार्यकर्ता मेघुराम साहू,दिनेश कुमार जी,निषाद ग्राम पंचायत बासीन, सरपंच परमिला ढ़गु हिरवानी,अरमरीकला के सरपंच, पंचगण, स्कूल कॉलेज के स्टॉफ सहित सम्मानित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

