नशे की गोली और अवैध शराब बिक्री करने वाले पर पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही

0
598
  • अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 01 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • आरोपी को विरुद्ध पूर्व में पोरी नकबजनी, अवैध शराब नशीली गोलिया की करने की शिकायत मिला था
  • धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत  की गई कार्यवाही
  • आरोपी के कब्जे से 32 पौवा देशी प्लेन शराब कीमत 2500 रूपये जप्त कर भेजा गया रिमाण्ड में जेल

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक राजेश बागडे के मार्गदर्शन में अवैध शराब एवं जुमा सट्टा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना राजहरा में दिनांक 22.11.2023 को मुखबीर सूचना के आधार पर थाना राजहरा स्टाफ के द्वारा दुर्गा मंदिर के सामने वार्ड के 26 राजहरा में आरोपी जीतेश्वर कुमार साहू पिता उदय राम साहू उम्र 33 वर्ष साकिन वार्ड क्र. 26 अनिल प्रेस के पीछे राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद के कब्जे से 32 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला 5.760 बल्क लीटर कीमती 2560 रुपये को जप्त कर लिया गया ।आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया। आरोपी जितेश्वर कुमार साहू नशा करने का आदि है जो पूर्व में चोरी, नकबजनी करने एवं अवैध शराब से नशीली गोलिया, शराब बिक्री करते पकड़ा गया।

उक्त अभियान कार्यवाही में थाना राजहरा से निरीक्षक मुकेश सिंह, प्र.आर. संतोष शर्मा क. 378 आरक्षक क. 54 मनोज साहू, आर.क. 440 यमेन्द्र सेन आर. 374 मोहम्मद असगर की सराहनीय भूमिका रही।