दलपत सागर में 21 को आयोजित होगा भव्य दीपोत्सव

0
54
  •  जलाशय तटों पर एकसाथ जलए जाएंगे 2 लाख दीपक
  • कलेक्टर ने आयोजन के संबंध में ली वृहद बैठक
    जगदलपुर नगर के प्रमुख आकर्षण दलपत सागर में 21 जनवरी को दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। दीपोत्सव की तैयारी और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर विजय दयाराम के. ने शहर के समाज सेवी संस्थाओं, सर्व समाज प्रमुखों और शहर के प्रबुद्ध नागरिकों से चर्चा की। सभी समाजों और शहर के प्रबुद्ध नागरिकों ने आयोजन के संबंध में विचार रखे। दीपोत्सव में दो लाख से अधिक दीप प्रज्वलित किए जाएंगे। इसके लिए दीपों, तेल और बाती की व्यवस्था हेतु कलेक्शन सेंटर, पार्किंग व्यवस्था, ड्रेस कोड, दलपत सागर परिसर में कार्यक्रम उपरांत सफाई सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। पूर्व में आयोजित दीपोत्सव के अनुभव के आधार पर कमियों को दूर करने का फैसला लिया गया और कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी की सहमति ली गई। दीपों के कलेक्शन हेतु सभी एसएलआरएम सेंटर को चिन्हाकित किया गया, जहां पर नागरिक स्वेच्छा से दीप, तेल आदि दे सकते हैं। साथ ही ड्रेस कोड के लिए पीला और ऑरेंज रंग को सभी ने सहमति दी। बैठक में महापौर सफीरा साहू, पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह, आयुक्त नगर निगम हरेश मंडावी, जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के अधिकारी, गणमान्य नागरिक, मीडियाकर्मी उपस्थित थे।

सभी दें सहभासगिता: कलेक्टर
दीपोत्सव के आयोजन को लेकर बस्तर के कलेक्टर विजय दयाराम के. ने मंगलवार 16 जनवरी को एक वीडियो संदेश जारी कर जगदलपुर शहर एवं बस्तर जिले के नागरिकों से दीपोत्सव में सहभागिता की अपील की है। विजय दयाराम के. ने इस वीडियो संदेश में कहा है कि 22 जनवरी को अयोध्या के मंदिर में रामलला विराजमान हो रहे हैं। इसकी पूर्व संध्या जगदलपुर के दलपत सागर जलाशय में भव्य दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित है। यह कार्यक्रम जनसहयोग से होगा। अतः नागरिक ज्यादा से ज्यादा दीपक, तेल और बातियां निर्धारित स्थानों में जमा कराएं और इस स्वर्णिम अवसर पर उपस्थिति दर्ज कराएं। कलेक्टर ने दीपोत्सव के दौरान आयोजन स्थल पर कचरा न फैलाने तथा आयोजन के दूसरे दिन दलपत सागर के तटों की सफाई में योगदान देने की भी अपील नागरिकों से की है।