मुरादाबाद – नवरात्रि के पावन पर्व पर मंदिर के अन्दर साधू का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से लोगों में सनसनी फैली हुई है | जब श्रद्धालु सुबह मंदिर पहुंचे तब उन्होंने साधू (रामदास) का शव देख पुलिस को सुचना दी | शव पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं
मिले है पुलिस मौके पर पहुँच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है | प्राप्त जानकारी के अनुसार नवरात्रि पर साधू मंदिर में ही सो गए थे | यह घटना मुरादाबाद के गलशहीद थाना क्षेत्र की है |
साधू के परिजनों का मानना है एक संत का इस प्रकार मंदिर में ही शव मिलना संदेहास्पद लग रहा है वे नवरात्रि के पर्व पर नौ दिन मंदिर में ही रुकने वाले थे | वे काफी सक्रिय थे और गंगा
नदी के सफाई अभियान से भी जुड़े हुए थे और साथ ही अवैध खनन करने वालों के खिलाफ आवाज भी उठाते रहते थे | पुलिस वालों का कहना है कि उनकी मौत की वजह पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा |