- शिविर में सारी व्यवस्थाएं रखें दुरुस्त: आयुक्त मंडावी
जगदलपुर छत्तीसगढ़ शासन की महतारी वंदन योजना के तहत नगर पालिक निगम जगदलपुर के 48 वार्डों में 12 जगहों पर शिविर लगाकर के फॉर्म वितरण शुरू कर दिया गया है। आवेदन फार्म लेने सभी शिविर स्थलों में काफी संख्या में महिलाएं पहुंच रही हैं। 5 से लेकर 20 फरवरी तक शहर के 48 वार्डों में शिविर का आयोजन किया गया है । आयुक्त हरेश मंडावी आज शहर के सभी 12 शिविर स्थलों में जाकर व्यवस्था से अवगत हुए। उन्होंने अधिकारी एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आयुक्त ने शिविर स्थलों के निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। कहा कि आवेदन लेने पहुंच रही महिलाओ को किसी प्रकार की असुविधा न हो इन बातों का विशेष ख्याल रखें। आयुक्त ने बताया हितग्राहियों को विवाह प्रमाण पत्र पेश करने की कोई आवश्यकता नहीं है पार्षद द्वारा पृथक से विवाह प्रमाण पत्र भी जारी करने की भी जरूरत नही है, यदि हितग्राही का राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं मतदाता परिचय पत्र में पति का नाम उल्लेखित हो तो। यह नियम निवास प्रमाण पत्र के लिए भी है। पृथक से पार्षद द्वारा जारी करने की आवश्यकता नहीं है। आयुक्त मंडावी ने बताया महतारी वंदन योजना के पात्र हितग्राही अपना आवेदन पत्र एवं शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार अपने दस्तावेज लेकर आने से शिविर स्थल में ही आवेदन फॉर्म भराया जाएग ।