महतारी वंदन योजना के लिए हर ग्राम पंचायत में शिविर आयोजन

0
57
  •  कारगर क्रियान्वयन हेतु जिला एवं ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त

जगदलपुर राज्य शासन द्वारा प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार और परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने हेतु महतारी वंदन योजना की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके तहत नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए जा रहे हैं।
कलेक्टर विजय दयाराम के. ने बस्तर जिले में योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सीईओ जिला पंचायत प्रकाश कुमार सर्वे को नोडल अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग अरुण कुमार पाण्डेय को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। वहीं विकासखंड स्तर पर ससंबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं वहां के बाल विकास परियोजना अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। ग्राम पंचायत स्तर पर संबंधित ग्राम पंचायत सचिव ग्राम प्रभारी एवं संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायक ग्राम प्रभारी होंगी।
महतारी वंदन योजना के तहत पात्र महिलाओं को लाभान्वित करने के लिए जिले में 5 से 15 फरवरी तक ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। नगरीय निकायों में चयनित जगहों पर शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविर में प्राप्त आवेदन पत्रों पर कार्यवाही किये जाने हेतु अधिकारी- कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही महतारी वंदन योजना के विशेष शिविरों के सफल एवं सुचारू संचालन की दिशा में समन्वय हेतु जिला स्तर एवं बाल विकास परियोजना स्तर पर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिला स्तर पर संरक्षण अधिकारी वीनू हिरवानी मो. नं. 9407611669 तथा परियोजना स्तर पर जगदलपुर शहरी क्षेत्र के लिए परियोजना अधिकारी अर्चना सेमसन मो. नं. 9179572999, बस्तर हेतु ज्योति मथरानी 7999742334, बकावंड के लिए उत्तरा कुमार राठिया 8871318149, तोकापाल हेतु असीम शुक्ला 7999513748, लोहंडीगुड़ा के लिए आशाराम पोर्ते 7987458005 तथा बास्तानार एवं दरभा हेतु श्रीमती खोबरागढ़े 6260045058 को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।