फेडरेशन ने 28 अक्टूबर को रायपुर आंदोलन हेतु जिला कलेक्टर व जिला शिक्षाधिकारी-राजनांदगांव को सौंपा ज्ञापन

0
528

राजनांदगांव – छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के राजनांदगांव जिला अध्यक्ष-शंकर साहू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने 28 अक्टूबर 2020 को राजधानी-रायपुर में “वेतन विसंगति दूर करने” व “क्रमोन्नत वेतनमान” की मांग को लेकर होने वाले एक दिवसीय मौन सत्याग्रह

This image has an empty alt attribute; its file name is image-25.png

आंदोलन व मुख्यमंत्री निवास तक पैदल मार्च कर मुख्यमंत्री को मांग पूरी करने हेतु ज्ञापन सौंपा जाएगा।इस रायपुर के आंदोलन कार्यक्रम में राजनांदगांव जिले के सभी 09 विकासखण्ड के हजारों साथी मास्क,हैंड सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए शामिल होंगे।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-23.png

28 अक्टूबर 2020 को रायपुर आंदोलन में शामिल होने की जानकारी जिला कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी- राजनांदगांव को देने व ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के राजनांदगांव जिला अध्यक्ष- शंकर साहू, जिला उपाध्यक्ष- रमेश

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

साहू, जिला सचिव- राम लाल साहू, जिला महामंत्री-उत्तम ठाकुर, राजनांदगांव ब्लॉक अध्यक्ष-रोशन साहू, खैरागढ़ के कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष- नंदकिशोर सिमकर, डोंगरगाँव के ब्लॉक अध्यक्ष-पारख प्रकाश साहू, सचिव- दुर्गेश, राजनांदगांव ब्लॉक सहसचिव-खिलावन सिंग

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png

ठाकुर, मालेकर,जिला कार्यकारिणी सदस्य-विनोद कुमार भावे,सत्य कुमार घावड़े आदि उपस्थित थे।

उपरोक्त जानकारी मीडिया में शंकर साहू जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला-राजनांदगाँव ने दी है।