- विश्व हिंदू परिषद एवं राम जन्मोत्सव समिति ने भव्य शोभायात्रा
जगदलपुर विश्व हिंदू परिषद एवं श्रीराम जन्मोत्सव समिति भगवान रामचंद्र का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बस्तर की आराध्य देवी माई दंतेश्वरी, भारत माता एवं रामजी के चित्रों पर फूल अर्पण, दीप प्रज्वलित कर की गई l
आमसभा के बाद भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों सनातनी बंधुओं ने एकत्रित होकर हिंदू एकता का परिचय दिया। सभा के दौरान मुख्य अतिथि आचार्य राकेश कुमार व प्रांत उपाध्यक्ष संत समाज ने सनातनियों को जगाते हुए विश्व हिंदू परिषद के मंच से कहा कि हिंदुओं के संगठित होकर चलने से ही हिंदू राष्ट्र की संकल्पना साकार हो सकती है। सभा में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री विभूति भूषण पांडे, प्रांत उपाध्यक्ष शिशुपाल, बस्तर महाराज कमलचंद्र भंजदेव, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कुंवर राज बहादुर राणा, विभाग मंत्री रवि ब्रह्मचारी, जिला अध्यक्ष हरि साहू, जिला मंत्री अमनदीप शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष लखिधर बघेल, विभाग अर्चक पुरोहित पंकज मिश्रा, रामजन्म उत्सव समिति के अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष योगेंद्र कौशिक,नवीन देवांगन मंच पर उपस्तिथ थे। विश्व हिंदू परिषद इसी प्रकार हमेशा सनातन की लड़ाई लड़ते हुए धर्मांतरण एवं गोवंश हत्या बंद कराने के लिए आवाज बुलंद करती रहेगी एवं देश हित में सनातनियों को जागरूक करती रहेगी। मुख्य वक्ता अतिथि आचार्य राकेश ने अपने संबोधन मे कहा हिंदू संगठित होकर जिस दिन चलेगा भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा। और जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं। मिशनरियो पर निशाना साधते हुए कहा कि बस्तर जल्द मतांतरण मुक्त होगा और जो रावणवंशी नक्सली जो बस्तर को बदनाम कर रहे वो कल 29 मारे गए है lजो हिंदू और आदिवासी अलग हैं कहकर भ्रम फैला रहे हैं, उनका सर्वनाश जरूर होगा।वो जान लें कि हजारों वर्षो से माई दंतेश्वरी सनातन की प्रतीक हैं। प्रभु श्रीराम जी का वनवास काल दंडकारण्य जो आज का बस्तर है वहां बीता था। यह तथ्य बस्तर को राम से जोड़ता है। विभाग धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख शैलेंद्र श्रीवास्तव ने मंच संचालन करते हुए सभी अतिथियों का परिचय करवाया।कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक किरण देव एवं भाजपा लोकसभा प्रत्याशी महेश कश्यप ने भी बौद्धिक सभा में बैठकर वक्ताओं को सुना। इस दौरान संगठन के जिला सहमंत्री होमेश राठौर, जिला उपाध्यक्ष प्रेम चालकी, विभाग सेवा प्रमुख अनिल अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष सुनील जैन, प्रांत सदस्य प्रचार प्रसार विभाग रोहन कुमार, बजरंगदल विभाग संयोजक सिकंदर कश्यप, अर्जुन परिहार, जागेश्वर साहू, पवन राजपूत, गंगाराम पुजारी, घनश्याम नाग, विष्णु ठाकुर, रामचंद्र पुजारी, खीरेंद्र दास,तुलसी भारती, मुन्ना कोरी, उमा गुप्ता, हेमा गुरवारा, अलका गुप्ता, निशा नागवंशी, भारती राव, कमला सेठिया, विक्रम ठाकुर, भवानी चौहान, श्रीनिवास रेड्डी, कैलाश ठाकुर, गंजामी बघेल, मानसाय बघेल, अशोक ताम्रकर, नरसिंह भारती, श्रीधर कश्यप, मानू पोयम, बलराम मंडावी, आशु मिश्रा, भारती राव, कमल सेठिया एवं नगर सहित सभी प्रखंडों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।