कोरबा –छत्तीसगढ़ प्रदेश किराड़ समाज के प्रदेश अध्यक्ष जयेश ठाकुर ने किराड़ समाज के लोगों से आग्रह किया कि वे देश को आतंकवाद, नक्सलवाद एवं गरीबी से छुटकारा दिलाने और भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं। श्री ठाकुर ने अनुच्छेद 370 को हटाए जाने और अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का हवाला देते हुए कहा कि पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री मोदी ने वोट बैंक की परवाह किए बिना कई कड़े फैसले किए।
ठाकुर ने कहा कि दो चरण के मतदान के बाद अब यह साफ हो गया है कि देश की जनता ने मोदी को एक बार फिर सत्ता में लाने का फैसला कर लिया है। ठाकुर ने कहा ‘मैं आपसे अपील करता हूं कि शेष सभी चरणों की सभी सीट पर कमल (भाजपा का चुनाव चिह्न) को वोट दें और मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं। उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मतलब है- आतंकवाद और नक्सलवाद से मुक्ति, गरीबी से मुक्ति और युवाओं को एक मंच मुहैया कराने की व्यवस्था करना ताकि वे दुनिया के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सकें और एक महान भारत का निर्माण कर सकें।’
किराड़ समाज के प्रदेशाध्यक्ष जयेश ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई अपमानजनक टिप्पणी की निंदा की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ समेत देश में लोकसभा चुनाव के दोनों चरणों में पिछड़ गई है, जिसके चलते निराशा और कुंठा में राजनीतिक प्रलाप कर रहे हैं। उन्होंने दोहराया कि कांग्रेस सभी 11 सीटें हार रही है, इसलिए प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपशब्द कह रहे हैं। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री का मानसिक संतुलन खराब हो गया है, जैसा बयान दिया है। श्री बैज ने भी कुछ ऐसे ही शब्दों का प्रयोग किया। जिस पर बयान के जरिए किराड़ समाज के प्रदेशाध्यक्ष श्री ठाकुर ने आपत्ति जताई और कहा कि प्रदेश की जनता ने छत्तीसगढ़ को इस बार कांग्रेसमुक्त करने का संकल्प लिया है और दो चरणों के मतदान से साफ है कि चारों लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रचंड बहुमत से विजयी हो रही है। उन्होंने कहा कि इसके पहले भी कांग्रेस के नेताओ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबंध में
ऐसे शब्दों का प्रयोग कर अपने राजनीतिक चरित्र का प्रदर्शन कर रही है। ठाकुर ने आगे कहा कि कांग्रेस इस बार छत्तीसगढ़ में साफ होने जा रही है।