दल्लीराजहरा – लॉकडाउन खत्म होते ही पुलिस एवं नगर पालिका प्रशासन जूटा सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने को आज लॉकडाउन खत्म होने के बाद सुबह से सड़क किनारे लगी दुकानों में नगर पालिका प्रशासन एवं पुलिस सुबह-सुबह अपने दल बल के साथ पहुंचे एवं सड़क किनारे बनाए गए अतिक्रमण को हटाने में जुटे दूसरी ओर 1 सप्ताह के लॉकडाउन के पश्चात छोटे दुकानदार जोकि अपने दुकान को सजाने में जुटे हुए थे प्रशासन की कार्रवाई से नाराज दिखे
लोगों को कहना है कि 1 सप्ताह से हमारी रोजी-रोटी की समस्या झेल रहे थे प्रशासन से हमें कोई सहयोग नहीं मिल रहा है दूसरी ओर आज के ही दिन ऐसी क्या आवश्यकता पड़ी की लॉकडाउन खुलते ही प्रशासन का दस्ता अपनी तैयारी के साथ सड़क पर निकल गया एवं सालों
से लग रही दुकानों को ऐसे समय में हटाने के लिए पहुंच गए कुछ दुकानदारों का कहना है कि हमारे इस दुकान पर नगर पालिका द्वारा स्ट्रीट वेंडर पहचान पत्र के अलावा लोन भी प्रदान किया गया है अब हमारे पास समस्या खड़ी हो गई है कि एक तरफ लॉकडाउन और दूसरी तरफ
प्रशासन का डंडा हम अपने लोन की किस्त किस तरह चुकाएंगे एवं अपने परिवार का पेट कैसे पाल सकेंगे करोना काल में जहां लोगों पर रोजगार की समस्या आ खड़ी हुई है लोग अन्य कोई व्यवसाय ना मिलने पर सड़क किनारे सब्जी फल के दुकान लगाकर अपने परिवार का पेट पालने के मजबूर हैं प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी करोना से बचाओ का रास्ता छोड़ हम गरीबों के पेट पर लात मारने पर जुटे हुए हैं जो कि अमानवीय कृत्य लग रहा है |