बजरंगदल ने कोहकापाल के निर्माणाधीन टंकी में गिरे 3 गौवंश का किया रेस्क्यू

0
22

जगदलपुर बस्तर जिले में गौवंश के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में बजरंगदल मवेशियों का रेस्क्यू कर उन्हें हैप्पी कामधेनु गौशाला में उचित उपचार हेतु भेजा है।

बजरंगदल जिला सह संयोजक मुन्ना बजरंगी ने बताया कि कोहकापाल से सूचना आई थी कि 3 गौवंश टंकी मे गिर गए हैं। जिन्हें बजरंग दल ने रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला। पूर्व में भी ऐसे मामले आए थे। मुन्ना बजरंगी ने लोगों, पंचायत प्रतिनिधियों और निर्माण एजेंसियों से निवेदन किया है कि कहीं भी गड्ढों व टंकियों को खुला न छोड़ें।ताकि भविष्य में गऊ माता की हानि से बचा जा सके। इस कार्य में जिला सह संयोजक मुन्ना बजरंगी, रोहित झा, पवन राजा, मनीष सेन, शत्रुघ्न कश्यप, काशी चालकी, आदि, तरुण शेट्टी, एवं अन्य बजरंगी सहित हैप्पी कामधेनु के गौसेवकों ने योगदान दिया।