ये चुनावी थकान नहीं है

0
222

अर्जुन झा-

जगदलपुर मंगलवार को मतगणना के चलते ड्राई डे था। शहर की सारी शराब दुकानों के पट सोमवार शाम से ही बंद हो गए थे। बेचारे पीने वाले परेशान हाल घूमते रहे। बुधवार को जब फिर से मयखानों के दरवाजे खुले, तो प्यासों ने जमकर प्यास बुझानी शुरू कर दी। मौसम भी मेहरबान रहा।

शहर का मौसम आज बड़ा ही खुशनुमा रहा। रह रहकर पानी की फुहारें पड़ती रहीं।पीने वालों के लिए इससे बढ़िया मौसम और क्या हो सकता है भला? मौसम का असली लुत्फ़ तो इस भाई ने उठाया। जगदलपुर शहर के इंदिरा स्टेडियम में पड़ा यह शराबी मानो अपनी पूरी चुनावी थकान मिटाता रहा। लगता है इस बेचारे पर ही बस्तर लोकसभा सीट के चुनाव का सारा दारोमदार टिका हुआ था। मतगणना निपटने के बाद बेचारे को थोड़ी राहत मिली, तो पहुंच गया गम गलत करने मयखाने में। जमकर गला तर करने के बाद जनाब आराम फरमाने इंदिरा स्टेडियम जा धमके। वहां घंटे भर तक गाली गलौज करते रहने और उत्पात मचाने के बाद पड़ गया फर्श पर। कुछ लोगों ने उसके उत्पात की शिकायत एडिशनल एसपी महेश्वर नाग से की। पुलिस डग्गा लेकर पहुंचे और उसकी बची खुची थकान उतारने उसे डग्गे में डालकर अपने साथ ले गई।